IT Raid Outcome On SP MLC: समाजवादी पार्टी के विधायक पुष्पराज जैन उर्फ पंपी से जुड़े परिसरों पर छापे के छह दिन बाद, आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसे उससे जुड़ी ₹45 करोड़ की अघोषित आय मिली है. एक बयान में आईटी विभाग ने कहा कि जैन का ग्रुप मुख्य रूप से मुंबई और उत्तर प्रदेश में स्थित है. परफ्यूम की बिक्री को कम करके, स्टॉक में हेरफेर, टैक्स योग्य लाभ को कर छूट वाली ईकाई में ले जाना, खर्चों को ज्यादा करके दिखाना, बुक ऑफ अकाउंट में हेराफेरी करके टैक्स चोरी में शामिल है.


बता दें कि 31 दिसंबर को जैन के परिसर सहित 40 जगहों पर छापेमारी की गई थी. पुष्पराज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने 9 नवंबर को समाजवादी इत्र का शुभारंभ किया.


कैश में कारोबार कर होती थी हेराफेरी


आयकर विभाग ने यह भी कहा कि बिक्री कार्यालय और मुख्य कार्यालय में मिले सबूतों से पता चला है कि ग्रुप अपनी खुदरा बिक्री का 35% से 40% 'कच्चा' (अस्थायी) बिलों द्वारा कैश में बनाता है और इन नकद प्राप्तियों को खाते की रेगुलर बुक में दर्ज नहीं किया जाता है. यह करोड़ रुपये में चल रहा था. फर्जी पार्टियों से करीब पांच करोड़ रुपये की खरीदारी की बुकिंग के भी सबूत मिले हैं.


बता दें कि छापे के दिन समाजवादी पार्टी ने कहा था कि आईटी कार्रवाई चुनाव से पहले "भयभीत भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुला दुरुपयोग" है.


यह भी पढ़ें-


PM Modi Security Breach: PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर आई CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


यूपी के बाहुबली नेता और भगोड़े घोषित पूर्व सांसद धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल, सपा ने कसा तंज