गोरखपुर: शहर के एक मैरिज हाल में रेलवे से सेवानिवृत्त अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एमएलसी संतोष यादव सनी ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि कुश्ती और पहलवानों ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकाया है. उन्होंने कहा कि आज ऐसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवानों को सम्मानित कर गर्व की अनुभूति हो रही है.


उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ भारतीय पद्धति एवं गोरखपुर मिट्टी कुश्ती एसोसिएशन गोरखपुर द्वारा सेवा निर्मित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवानों को शाहपुर स्थित एक मैरिज हाल में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी संतोष यादव उर्फ सनी ने सेवानिवृत्त हुए सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.


पहलवानों को किया सम्मानित


कुश्ती जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले पहलवान महाबली रामाश्रय यादव एशिया चैंपियन यश भारती और लक्ष्मण पुरस्कार से अलंकृत साथ में भारतीय रेलवे एवं राष्ट्रीय कुश्ती में पदक जीतकर अपनी पहचान बनाने वाले पहलवान रामनिवास यादव, श्यामदेव यादव, शत्रुघ्न राय का रेलवे से सेवानिवृत्त होने पर सम्मान किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने कुश्ती के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए कहा कि कुश्ती एक ऐसा खेल है, जो मिट्टी से जुड़ा हुआ खेल है. आज सैकड़ों पहलवान कुश्ती के द्वारा विभिन्न सरकारी संस्थानों में नौकरी पा चुके हैं. इसके साथ ही वे देश का नाम रोशन कर रहे हैं. आज के युवा को अपनी इस मिट्टी से जुड़े खेल के प्रति प्रेम रखते हुए इस खेल में पूरी तरह से समर्पित रहना चाहिए.


कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भदंत महेंद्र पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश और अध्यक्ष राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान लखनऊ, आयोजन अध्यक्ष हरीश चंद्र यादव अध्यक्ष गोरखपुर मिट्टी कुश्ती एसोसिएशन, आयोजन समिति के सदस्य एडवोकेट मुनीब यादव, केडी यादव, हरेंद्र यादव, अंतरराष्ट्रीय पहलवान यश भारती एवं लक्ष्मण पुरस्कार से अलंकृत पन्ने लाल यादव, सपा जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रहलाद यादव सहित कुश्ती जगत से जुड़े अन्य पूर्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवान उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें.


गाजियाबाद: ब्रेन डेड महिला से छह लोगों को मिला जीवन दान, दिल, किडनी और लीवर किया गया ट्रांसप्लांट