गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज तीन पालियों में संपन्न होगी. MMMUT प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 13 जिलों के 40 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है. पहली पाली में बीटेक प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने पेपर अच्छा आने पर खुशी जाहिर की. गणित के सवाल उन्हें आसान लगे, तो वहीं केमेस्ट्री के कठिन प्रश्नों ने उनके पसीने छुड़ा दिए.
गोरखपुर में परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न करने के लिए 14 केन्द्र बनाए गए हैं. गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज केन्द्र पर सुबह आठ बजे से बीटेक की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें गणित के सवाल आसान लगे. फिजिक्स के प्रश्न थोड़े मुश्किल से हल हुए. लेकिन, केमेस्ट्री के प्रश्नों ने उनके आगे परेशानी खड़ी कर दी. हालांकि सभी छात्रों को इस बात का पूरा विश्वास है कि उन्हें मन चाहे ट्रेड में एडमीशन मिल जाएगा. छात्रा ने बताया कि पेपर अच्छा रहा. उन्होंने बताया कि गणित के प्रश्न आसान लगे. केमेस्ट्री थोड़ा मुश्किल में डालने वाला था. उन्हें विश्वास है कि मनचाहे ट्रेड उन्हें मिल जाएगा.
तीन पालियों में हो रही परीक्षा
पहली पॉली (सुबह 8 बजे से 11 बजे) बीटेक, दूसरी पॉली (दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक) बीटेक लेटरल एंट्री, बीबीए और एमबीए जबकि तीसरी पॉली (दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक) एमसीए, एमटेक और भौतिक, गणित व रसायनशास्त्र में एमएससी के लिए परीक्षा है.
दूसरी तरफ स्टूडेंट राहुल गुप्ता ने बताया कि पेपर अच्छा हुआ. गणित के प्रश्न आसान आए थे. जबकि केमेस्ट्री में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई. उन्हें विश्वास है कि उनका प्रवेश हो जाएगा. आयशा कुमारी ने बताया कि पेपर अच्छा आया था. गणित में थोड़ी दिक्कत हुई. फिजिक्स-कमेस्ट्री आसान रहा है. उन्होंने बताया कि जिन प्रश्नों का उत्तर आता था, वही हल किये. यही वजह है कि कटऑफ आने पर उन्हें फायदा होगा. दिव्यांशु कुमार शर्मा ने बताया कि पेपर अच्छा हुआ. बोर्ड लेवल का पेपर रहा है. काफी आसान रहा है. कमेस्ट्री में थोड़ी दिक्क्त हुई. सीएस में उन्हें उम्मीद है कि प्रवेश मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें
वाराणसी: बीएचयू अस्पताल में कोरोना मरीजों का हंगामा, स्टाफ पर लगाया मारपीट का आरोप
यूपी: सीएम योगी ने नोएडा में किया जिले के सबसे बड़े कोराना अस्पताल का उद्घाटन