UP News: हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के बहाने महाराष्ट्र (Maharashtra) में हिंदुत्व का मुद्दा गरमाने के बाद एमएनएस (MNS) मुखिया राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अब यूपी आने का कार्यक्रम तय किया है. राज ठाकरे पांच जून को यूपी दौरे पर रहेंगे. यहां वह अकेले नहीं बल्कि हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ आएंगे. राज ठाकरे अपने यूपी दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) से मुलाकात कर लाउडस्पीकर मुद्दे (Loudspeaker Row) पर उन्हें बधाई देंगे. साथ ही अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के दरबार में माथा टेककर उनसे महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को सद्बुद्धि दिए जाने की प्रार्थना करेंगे.


राज ठाकरे की पार्टी ने पांच जून के यूपी कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए बारह स्पेशल ट्रेनें भी बुक कराई हैं. इसके साथ ही तमाम कार्यकर्ता अपने साधनों से भी लखनऊ और अयोध्या आएंगे. यूपी दौरे के जरिए राज ठाकरे महाराष्ट्र में हिंदुत्व के एजेंडे को और धार देने की कोशिश करेंगे.  


क्या है कार्यक्रम?
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव डा. वागीश सारस्वत ने प्रयागराज में एबीपी गंगा से बातचीत की. बातचीत में बताया कि पांच जून को पहला कार्यक्रम यूपी की राजधानी लखनऊ में है. राज ठाकरे यहां सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान वह लाउडस्पीकर और सड़क पर धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगाए जाने पर उन्हें औपचारिक तौर पर बधाई देंगे. यहां से पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक सीधे अयोध्या पहुंचेंगे. वहां रामलला का दर्शन करने के साथ ही हनुमानगढ़ी में बजरंग बली की पूजा अर्चना और उनका हनुमान चालीसा के पाठ का भी कार्यक्रम है.


New Education Policy: नए सत्र में नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, मंत्री धनसिंह रावत ने दी ये जानकारी  


स्थगित हुआ महाआरती का कार्यक्रम?
डा० वागीश सारस्वत के मुताबिक उनकी पार्टी एमएनएस ने तीन मई को अक्षय तृतीया के मौके पर महाराष्ट्र में तमाम जगहों पर महाआरती के जो कार्यक्रम रखे थे, उन्हें ईद के त्यौहार की वजह से स्थगित कर दिया गया है. लोगों के त्यौहार में किसी तरह का खलल न पड़े और विवाद के कोई हालात न पैदा हों, इसी वजह से ये कार्यक्रम स्थगित किया गया है. इसे बाद में किसी नई तारीख पर रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें-


BHU Controversy: बीएचयू इफ्तार विवाद में नया मोड़, छात्रों ने कहा- परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया कार्यक्रम में भी शामिल हों वीसी