Raj Thackeray के रास्ते में रोड़ा बना उनका ही पुराना हथकंडा, जानें क्यों बोले बीजेपी सांसद- माफी नहीं मांगी तो अयोध्या में घुसने नहीं देंगे
MNS चीफ राज ठाकरे अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उनके अयोध्या दौरे पर बीजेपी सांसद का बयान चर्चा में है. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध किया है.
Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे ने भले ही अब हिंदुत्व की राजनीति का चोला पहन लिया हो लेकिन उनका पुराना हथकंडा अब उन्हीं के रास्ते पर रोड़ा हो गया है. यूपी के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध किया है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि अगर राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे बिना अयोध्या आते हैं तो उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने देंगे.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की इस धमकी से अंदाजा लग जाता है कि उत्तर भारतीय विरोध का राज ठाकरे का पुराना एजेंडा उनके नए हिंदुत्व अवतार पर भारी पड़ने वाला है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ''भगवान राम उत्तर भारतीय थे और उन्हीं के वंशजों को राज ठाकरे ने पीटने का काम किया था. मैंने योगी जी से निवेदन किया है कि जब तक वो माफी नहीं मांगते, तब तक योगी जी को भी उनसे नहीं मिलना चाहिए.''
5 जून को अयोध्या जाएंगे राज ठाकरे
दरअसल राज ठाकरे अगले महीने 5 जून को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आने वाले हैं. इसके लिए तैयारियां भी चल रही हैं, पोस्टर तक लग चुके हैं. लेकिन बीजेपी सांसद का बयान उनके रंग में भंग डाल सकता है. एमएनएस के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत ने कहा, ''राज ठाकरे का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या आने का स्वागत किया है तो बृजभूषण शरण की बातों का कोई मायने नहीं है. मैं नहीं जानता कि बृजभूषण शरण कौन हैं.'' बृजभूषण शरण सिंह राज ठाकरे को रोक पाएं या न रोक पाएं, लेकिन हिंदुत्व का नया पोस्टर बॉय बनने की फिराक में जुटे राज ठाकरे का ये नया राजनीतिक अवतार बीजेपी के एक तबके को तो लुभा ही रहा है.
UP News: आजम खान की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, जानें कब आ सकता है फैसला?