Mob Lynching: सिद्धार्थनगर में भीड़ का खूनी चेहरा, लाठी से हमले में महिला की मौत, बेटे को बचाने के दौरान वार
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में महिला खूंखार भीड़ का शिकार हो गई. बेटे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने हमला कर दिया. बेटे की पुकार सुनकर मां बचाने को मौके पर पहुंची.
Crime in Sidharthanagar: बेटे को भीड़ के हमले से बचाने की कोशिश में मां की मौत हो गई. सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर की है. 29 वर्षीय बेटे मोहम्मद सलीम पर मोबाइल चोरी का आरोप था. मॉब लिंचिंग की घटना के बाद दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने बताया कि शन्नो बानो का बेटा मोहम्मद सलीम भीड़ की चपेट में आ गया. मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ मोहम्मद सलीम की घर के पास पिटाई करने लगी. भीड़ के हमले से बचाने के लिए बेटे ने आवाज लगाई.
सिद्धार्थनगर में मॉब लिंचिंग की वारदात
बेटे की चीख सुनकर मां घटनास्थल पर पहुंची. आक्रामक भीड़ से बेटे को बचाने की कोशिश मां के सिर पर लाठी लग गई. लाठी लगने के बाद मां बुरी तरह घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया. वारदात की जानकारी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. सर्किल ऑफिसर गरवीत सिंह ने बताया कि सर्विलांस और स्थानीय लोगों के बयान पर दो लोगों अमित कुमार और इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बेटे को बचाने के क्रम में लाठी से हमला
अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है. बताया जाता है कि घटना के वक्त पीड़िता का पति मोहम्मद हमीदुल्ला घर पर मौजूद नहीं था. बेटे को बचाने आई मां पर भीड़ ने लाठी से हमला कर दिया. लाठी के हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अन्य लोगों को तलाश कर रही है. मॉब लिंचिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने वारदात में शामिल लोगों की धर पकड़ के लिए दबिश तेज कर दी है.
Lucknow News: ASP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग कर लौट रहा था घर