मॉब लिंचिंग: पीड़ित परिवार से मिलीं सपा सांसद, कहा- 'BJP सरकार में शुरू हुई शर्मनाक परंपरा'
समाजवादी पार्टी सांसद रुचि वीरा ने कहा है कि वह आला पुलिस अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएंगी. एक मजदूर को पीट-पीट कर मार दिया गया. यह बहुत शर्मनाक है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग में मारे गये शाहेदीन कुरैशी नाम के युवक की हत्या को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गयी है. मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा मॉब लिंचिंग में मारे गए शाहेदीन कुरैशी के घर पहुंचीं और सपा सांसद ने परिवार से मिलने के बाद कहा कि ये घटना दुखद और शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के समय में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं की परंपरा शुरू हुई है.
दरअसल, मुरादाबाद में असालतपुरा बकरी का हाता निवासी शाहेदीन कुरैशी को 30 दिसंबर को तड़के करीब 3:30 बजे गोरक्षकों की भीड़ ने मुरादाबाद के नवीन मंडी समिति परिसर में गोकशी करने के आरोप में पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. पुलिस ने घायल शाहेदीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद 31 दिसंबर की सुबह कड़ी पुलिस सुरक्षा में शाहेदीन के शव को ईदगाह के कब्रिस्तान में दफना दिया गया था.
पीड़ित परिवार से मिली सपा सांसद
इस मामले में शाहेदीन कुरैशी के भाई मोहम्मद आलम कुरैशी की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने शाहेदीन के साथ गोकशी करने के आरोप में अदनान को भी गिरफ्तार कर लिया था, जिसे जेल भेज दिया गया है. अब ये मामला सियासी तूल पकड़ रहा है. मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा शाहेदीन कुरैशी के घर पहुंची और उन्होंने शाहेदीन के परिवार से मुलाकात की और घटना पर अफसोस जाहिर करने के साथ भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
सपा सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में ही मॉब लिंचिंग जैसी शर्मनाक परंपरा शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि वह आला पुलिस अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएंगी. एक मजदूर को पीट-पीट कर मार दिया गया. यह बहुत शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि इतने बहुत से लोग एक आदमी को मार रहे हैं. उसे पीट-पीट कर मार दिया. यह मॉब लिंचिंग ही है. उसे रात में मजदूरी के नाम से घर से बुलाया और फिर उसे मार दिया.
UP Politics: मायावती को खास बर्थडे गिफ्ट देगी BSP, 15 जनवरी से यूपी में शुरू करेगी खास अभियान
इंसानियत हो रही खत्म- सांसद
सांसद ने कहा कि अगर उसे ऐसा कोई काम करना होता तो वह अपने इलाके में करता वहां इतनी दूर उसे बुलाकर मारा गया है. जिन्होंने इस हरकत को अंजाम दिया है उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. मैं ये कहती हूं कि गौ हत्या ठीक नहीं है. लेकिन गौ हत्या किसने की यह तो अभी साफ नहीं हुआ है, फिर कानून को हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है. आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले करना चाहिए था. अदालत इस पर फैसला लेती. पीट-पीट कर मार देना बिल्कुल गलत है. इंसानियत खत्म हो रही है और इस से देश की भी बदनामी हो रही है.