Aligarh Mobile Blast: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. मिल रही जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के धनीपुर मंडी इलाके में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी का स्मार्टफोन अचानक फट गया. जिस कारण उससे हुए विस्फोट से कारोबारी बुरी तरह झुलस गया. मोबाइल में विस्फोट होने से कारोबारी का बाएं हाथ का अंगूठा और जांघ जल गयी. जिसके बाद कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अलीगढ़ के एक रियल एस्टेट कारोबारी प्रेम राज सिंह ने बताया कि लगभग तीन साल पहले उन्होंने स्मार्टफोन को खरीदा था. जिसे वह लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिस वक्त मोबाइल उनकी जेब में था, उन्हें उससे कुछ गर्माहट महसूस हुई, जिसके बाद उससे धुआं निकलने लगा. ऐसा होते ही कारोबारी ने अपनी जेब से मोबाइल को बाहर निकाला, उसी दौरान एक धमाके के साथ मोबाइल फट गया.
दो टुकड़ों में बंटा फोन
प्रेम राज सिंह ने बताया कि मोबाइल धमाके के साथ ही दो टुकड़ों में बंट गया. फिलहाल अब उन्होंने मोबाइल निर्माता कंपनी के खिलाफ महुआ खेड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने कारोबारी की एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी विजय सिंह का कहना है कि मोबाइल फटने का मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है और उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी हुआ स्मार्टफोन में धमाका
पुलिस अधिकारी विजय सिंह के अनुसार मोबाइल फटने की यह पहली घटना नहीं है. बीते साल दिसंबर में भी मथुरा जिले के एक 13 वर्षीय लड़का मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण झुलस गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया उस वक्त धमाका चीनी ब्रांड के स्मार्टफोन पर गेम खेलते समय हुआ था. फिलहाल अलीगढ़ के रियल एस्टेट कारोबारी प्रेम राज का कहना है कि वह लंबे समय से एक ही ब्रांड के मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन घटना के बाद से उनका उस कंपनी पर से विश्वास उठ गया है.
यह भी पढ़ेंः