वाराणसी, एबीपी गंगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA)कार्यालय परिसर के महिला शौचालय में मोबाइल कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। मामले सामने आने के बाद प्राधिकरण ने इसकी शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक की पहचान तेलियाबाग निवासी आकाश सिंह के रूप में हुई है।


बता दें कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के महिला टॉयलेट में मोबाइल मिलने की सूचना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। आरोप है कि युवक ने मोबाइल को महिला टॉयलेट में छिपाकर रखा था। जैसे ही महिला ने मोबाइल होने की जानकारी दी, वह तुरंत शौचालय में गया और मोबाइल लेकर भागने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस को युवक के मोबाइल फोन से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है।


आरोपी वीडीए के कांट्रेक्टर का स्टाफ बताया जा रहा है और घटना के बाद पूरे कार्यालय में चर्चाओं का दौर जारी है। सवाल ये उठता है कि जिस सरकारी कार्यालय में मोबाइल मिला वहां के महिला टॉयलेट तक मोबाइल पहुंचा कैसे और सुरक्षा तंत्र इस मामले को लेकर क्या कर रहा था।


बताया ये भी जा रहा है कि महिला शौचालय में मोबाइल फोन से वीडियो बनाने के आरोपी आकाश सिंह वीडीए कार्यालय तीन दिनों से कैमरे की फिटिंग का काम कर रहा था। बता दें कि वीडीए में अतिरिक्त सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं। अब मामले की गहन जांच जारी है।