लखनऊ, एबीपी गंगा। मोबाइल फोन डेटा हैकिंग और जासूसी के बढ़ते खतरों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद सभी कार्यक्रमों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब कोई भी अधिकारी या कोई भी शख्स सीएम योगी के कार्यक्रम में मोबाइल नहीं ले जा सकेगा।
बतादें कि सीएम योगी बुधवार को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में अधिकारियों और लेखपालों के मोबाइल फोन बाहर जमा करा दिए गए। इससे पहले योगी के समीक्षा बैठक में मोबाइल पर पाबंदी लगाई गई थी।
गौरतलब है कि 12 जून को लखनऊ स्थित लोकभवन में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी। इस बैठक में भी मोबाइल अंदर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रमुख सचिव हो या डीएम या फिर एसएसपी, सभी के मोबाइल सभागार के बाहर ही जमा करा लिए गए।
लोकभवन में लेखपालों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में पहुंचे योगी ने कहा कि किसी भी काम को लटकाने की बजाय उसे समय से पूरा करें। योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कहा कि सरकार कानून व्यवस्था से अपराध पर अंकुश लगा सकती है। आपसी रंजिश और राजस्व से जुड़े मामलों ने समस्या खड़ी की है। आम आदमी अपने काम के लिए लेखपालों के चक्कर लगाता है।
इसके अलावा योगी ने ये भी कहा कि राजस्व विभाग की रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। मतदाता सूची में अभी भी गड़बड़ियां हैं। 25 से 30 फीसदी के करीब फर्जी मतदाता हैं।