AAP की 'तिरंगा यात्रा' के दौरान कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी, एक युवक पकड़ा गया लेकिन....
AAP Tiranga Yatra: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फिरोज नामक एक व्यक्ति को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
Noida Aam Aadmi Party Tiranga Yatra: आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा बुधवार को गौतम बुद्ध नगर (Noida) में आयोजित की गई तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में शामिल हुए कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए. मामले में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़ कर सेक्टर-39 की पुलिस के हवाले किया है. हालांकि, उसके पास से चोरी का कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है.
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता अशोक कमांडो ने थाना सेक्टर-39 में शिकायत दर्ज कराई कि वह कल पार्टी द्वारा गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की गई एक तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए सेक्टर-37 गए थे. यात्रा के दौरान मीनाक्षी, मनमोहन, मनजीत भाटी, शंकर, राधिका सहित कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए. उन्होंने बताया कि शक होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फिरोज नामक एक व्यक्ति को पकड़ा और कथित तौर पर उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, उसके पास से चोरी का कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है. उससे पूछताछ की जा रही है.
उत्तर प्रदेश में चुनावी यात्राओं का दौर लगातार जारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनावी यात्राओं का दौर लगातार जारी है और बुधवार को आम आदमी पार्टी ने नोएडा में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालकर चुनावी बिगुल फूंक दिया. लखनऊ और आगरा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने नोएडा में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालकर यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक दी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. 14 सितंबर को अयोध्या में मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
यह भी पढ़ें: