नोएडा, एबीपी गंगा। कार में सवार होकर जा रहे एक परिवार की सूझबूझ के चलते लूटपाट करके भाग रहे दो बदमाशों को नोएडा सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है. दिल्ली के रहने वाले गिरफ्तार दोनों बदमाशों में एक नाबालिग है.
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार की रात एक दंपति मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सेक्टर-25 ए के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला से उसका मोबाइल फोन छिन लिया.
उन्होंने बताया कि बदमाश लूटपाट कर जब भाग रहे थे, तभी वहां से एक परिवार कार में सवार होकर गुजर रहा था. उन लोगों ने बाइक सवार बदमाशों की वीडियो बना ली, तथा मोटरसाइकिल का नंबर भी नोट कर लिया. यह सारी सूचना उक्त परिवार ने पुलिस को दी. पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की.
पहले भी कर चुके हैं वारदात
अपर उपायुक्त ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने लूटपाट कर भागे बदमाश शाहरुख तथा उसके साथी 15 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इनके पास से महिला से लूटा गया मोबाइल फोन, देसी तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे पहले भी कई लूटपाट की वारदातों में शामिल थे. दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं.
एक और बदमाश गिरफ्तार
अपर उपायुक्त ने बताया कि इस बीच, सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा सहित मनवीर नामक बदमाश को सेक्टर-17 के पास से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 14- ए स्थित पार्क में लगे जनरेटर को चोरी करके भाग रहे सद्दाम नामक कथित चोर को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से चोरी किया गया जनरेटर व मोटरसाइकिल आदि बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-
आगरा में गोली मारकर युवक की हत्या, मृतक की पहचान और हत्यारों का पता लगाने में जुटी पुलिस
कुलदीप सेंगर केस: CBI ने एक आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों को दोषी माना, कार्रवाई की सिफारिश