गोरखपुर: 26 जनवरी के मौके पर विपरीत और आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया गया. सावधान, इस बैग में ‘बम’ है. ये सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के जवान मुस्तैद हो गए. बैग के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया गया. बॉम्ब डिटेक्शन डिस्पोजल स्क्वैड (बीडीडीएस) के दस्ते ने बैग को सुरक्षात्मक तरीके से खोला और डिवाइस को निष्क्रिय किया. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली.
रेलवे स्टेशन पर किया गया मॉक ड्रिल
गोरखपुर रेलवे स्टेशन नेपाल बार्डर और अन्य अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों के लिहाज से काफी संवेदनशील है. ऐसे में इसकी सुरक्षा को लेकर जीआरपी, आरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस भी सक्रिय रहती है. 26 जनवरी के पर्व को देखते हुए तीनों के संयुक्त अभियान के तहत मॉक-ड्रिल का आयोजन किया गया. ये परखने के लिए कि रेलवे स्टेशन परिसर पर बम की सूचना मिलने पर उससे कैसे जान-माल की सुरक्षा के साथ बम को निष्क्रिय किया जाएगा. सूचना प्रसारित की गई कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बैग में बम है.
इस तरह हुआ मॉक ड्रिल
इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के अधिकारियों और सिपाहियों को दौड़ता भागता देखकर रेलवे यात्रियों की सांसें तेज हो गई. बम की सूचना मिलते ही जीआरपी के सिपाहियों ने घेरा बनाकर यात्रियों को रोक दिया. बैग के आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित हटा दिया गया. इसके बाद बैग को बम निरोधक दस्ते के सदस्यों ने अपने कब्जे में ले लिया और फिर तलाशी शुरू हुई. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी राहत की सांस ली.
इस अवसर पर एसपी जीआरपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए एक लावारिस बैग मिला था. उसे लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इसमें हमारी सारी टीमें इमरजेंसी के समय लगती हैं. वो सारी टीमें आईं. जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड आया. इस टीम ने एक डिवाइस को बैग से बरामद कर निष्क्रिय किया.
लगातार चलेगी सघन चेकिंग
एसपी जीआरपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि ये सारी टीम इसी तरह से लगतार 27 जनवरी तक लगातार सघन चेकिंग करेगी. उन्होंने बताया कि जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के साथ अन्य टीमें भी लगातार चेकिंग करेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. इसके साथ ही अप और डाउन ट्रेन में भी किसी भी प्रकार से यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए चेकिंग अभियान लगतार चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगातार सघन चेकिंग किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस को लेकर इंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर भी सघन जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
छापा मारने गई पुलिस के खौफ से हिस्ट्रीशीटर ने खाया सल्फास, पत्नी ने लगाए पुलिस वालों पर गंभीर आरोप