श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में मानसून से पहले बाढ़ ने दस्तक दी थी, जिससे दर्जनों गांव पानी में जलमग्न हो गए थे. बाढ़ के कारण गांव में रह रहे लोग पूरी तरह पानी में घिर चुके थे, जिनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना नामुमकिन नजर आ रहा था. लोग घरों की छत पर अपना बसेरा बनाए हुए थे. जिले में एनडीआरएफ और पीएसी जैसी कोई सुविधा नहीं है, दूसरे जिले से इन्हें बुलाना पड़ता है जिसके कारण बाढ़ पीड़ित लोगों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.


बाढ़ ने मचाई थी तबाही
श्रावस्ती जिले में बाढ़ का प्रकोप बना रहता है, अभी हाल ही में आई बाढ़ ने श्रावस्ती में बड़ी तबाही मचाई थी. कई गांवों के लोग पानी से घिरे गए थे. सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना मौत से कम नहीं था. बाढ़ क्षेत्र के लोगों को पीएसी और एनडीआरएफ की टीम ने किस तरह से बचाया जाए इसको लेकर मॉक ड्रिल किया. अभ्यास कराया गया कि जब बाढ़ में घिरे हों तो लोगों को किस तरह सुरक्षित स्थान पर लाया जाए. बाढ़ में डूब रहे लोगों को किस तरह बचाया जाए. मॉक ड्रिल में बाढ़ पीड़ित लोगों को जागरूक भी किया गया.