नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये हुआ मॉकड्रिल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये पांच जगहों पर मॉक ड्रिल किया गया। इनमें परी चौक, अंतरिक्ष सोसायटी जैसी जगहें शामिल थी।
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पांच जगहों पर आपदा को लेकर प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल की जा रही है। इस मॉकड्रिल में पुलिस और जिला प्रशासन दोनों की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। नोएडा जीआईपी मॉल, परी चौक मेट्रो स्टेशन, शारदा हॉस्पिटल, सेक्टर 52, अंतरिक्ष सोसाइटी , विकास भवन पर ये मॉकड्रिल की गई।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भूकंप आपदा को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को परखने के लिये अभ्यास किया गया। इस मॉकड्रिल में पुलिस और जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन सेल की टीम भी शामिल हुई।
गौतमबुद्ध नगर की जहां पांच स्थानों पर भूकंप आपदा से संबंधित मॉक ड्रिल किया गया। इस प्रक्रिया से भूकंप एवं आपदा आने पर किस प्रकार से जनहानि को रोका जा सकता है, इसकी जानकारी दी जाती है। यह मॉकड्रिल सेक्टर 52, अंतरिक्ष सोसाइटी, जीआईपी मॉल, शारदा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा, परीचौक, विकास भवन सूरजपुर में की गई है।
#NoidaPolice ~ आज जनपद मे 05 स्थानो पर भूकम्प आपदा से सम्बन्धित माॅक ड्रिल की जा रही है। माॅक ड्रिल मे भूकम्प एवं आपदा आने पर किस प्रकार से जनहानि को रोका जा सकता है, इसकी जानकारी दी जा रही है। पुलिस/प्रशासन के अधिकारीगण तथा NDRF,CISF, फायर सर्विस, की टीमे उपस्थित रही। @Uppolice pic.twitter.com/NadlfCOslA
— NOIDA POLICE (@noidapolice) June 28, 2019
सेक्टर 52 के अन्तरिक्ष सोसाइटी में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, एसएचओ सेक्टर 58 व एसएचओ सेक्टर 24, जीआईपी मॉल में एएसपी/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, एसएचओ सेक्टर 20 व एसएचओ सेक्टर 39 , शारदा अस्पताल, नॉलेज पार्क में क्षेत्राधिकारी जेवर, एसएचओ कासना, एसएचओ इकोटेक प्रथम , परीचौक में क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा प्रथम, एसएचओ नॉलेज पार्क, एसएचओ बिसरख तथा विकास भवन सूरजपुर में क्षेत्राधिकारी दादरी, एसएचओ सूरजपुर, एसएचओ इकोटेक तीन मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त सभी जगहों पर प्रशासन के अधिकारीगण तथा एनडीआरएफ, सीआईएसफ, फायर सर्विस , पीएसी, होमगार्डस की टीमें मौजूद रहीं।