कौशांबी: संपन्न हुआ मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव, कई थाने की फोर्स रही तैनात
यूपी के कौशांबी में आज बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. कई दिनों से चुनाव की तैयारियां जोरों पर थी. बता दें कि कल वोटों की गिनती की जाएगा और जीतने वाले उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा.
यूपी के कौशांबी में मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सीओ सहित कई थाने के फोर्स तैनात की गई थी. सुबह 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 5:00 बजे तक मतदान करने का सिलसिला जारी रहा. इस दफा अध्यक्ष पद के लिए कुल 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जबकि महामंत्री पद के लिए पांच एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार चुनावी मैदान में थे.
कौशांबी जिले के मंझनपुर मुख्यालय में मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर 15 दिन से गहमागहमी का माहौल रहा. कड़ी सुरक्षा के बीच पहले प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इसके बाद अधिवक्ताओं के बीच जाकर प्रचार प्रसार किया. साथ ही उनसे तमाम तरीके के लुभावने वादे भी किए और वादा पूरा करने का उन्हें भरोसा भी दिलाया.
सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुआ मतदान
आज अधिवक्ताओं की लाइब्रेरी हॉल में मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार के मतदान का दिन था. सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान हुआ. तकरीबन 7 सौ अधिवक्ताओं ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया. इसके अलावा, दर्जन भर से अधिक अधिवक्ता चुनाव मैदान में उतरे थे. चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए सिराथू सीओ रामवीर सिंह भी मौजूद रहे. उनके साथ मंझनपुर, करारी सहित अन्य कई थानों की फोर्स भी रही.
कुल सुबह होगी वोटों की गिनती
एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेमनाथ शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव सुबह से शांतिपूर्वक चल रहा है. एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 4 दावेदार थे. महामंत्री पद के लिए पांच एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार चुनाव मैदान में उतरे थे. गौरतलब है कि कल सुबह 11 बजे से मतों की गिनती होगी और शाम तक विजेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिये एक पिता का संघर्ष, डेढ़ महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा