Uttarakhand News: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड (Uttarakhand Waqf Board) के अध्यक्ष शादाब शम्स (Shadab Shams) ने कहा कि मदरसों में शिक्षा के प्रति सरकार वचनबद्ध है. वक्फ बोर्ड से पंजीकृत मदरसों को मॉडर्न किया जा रहा है. बच्चों को स्मार्ट क्लास, आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ टैबलेट और कंप्यूटर भी मुहैया कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के चार जिलों से चार मदरसों को चयनित कर वक्फ बोर्ड मॉडर्न शिक्षा की शुरुआत करने जा रहा है. शादाब शम्स मदरसा हिफजुल कुरआन कुंजाग्रांट पहुंचे थे. उन्होंने वक्फ बोर्ड में पंजीकृत मदरसा हिफजुल कुरआन कुंजाग्रांट की कमेटी के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया.
'मदरसों में मॉर्डन शिक्षा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध'
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के सामने प्रस्ताव मॉडर्न मदरसा में शामिल करने का रखा गया था. उन्होंने ऐलान किया कि वक्फ बोर्ड में पंजीकृत सभी मदरसों को चरणबद्ध तरीके से मॉडर्न किया जाएगा. शादाब शम्स मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता देख काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों में रुझान को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि शिक्षा क्रांत की शुरुआत है. अब बेटियां जहालत की बेड़ियों को तोड़ने के लिए तैयार हैं.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का ऐलान
मां बाप बच्चों को खुला आसमान देने का मन बना चुके हैं. शम्स ने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का मुहिम में साथ देने पर आभार जताया. उन्होंने पीएम मोदी के चुनावी जुमलों को दोहराया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुस्लिमों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटॉप होने की इच्छा जताई थी. मदरसा हिफजुल कुरआन पहुंचने पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का बच्चों और प्रबंधन से जुड़े लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. बच्चों ने शादाब शम्स से बातचीत कर काफी खुशी जताई. शादाब शम्स उत्तराखंड बीजेपी की सक्रिय राजनीति का एक अहम चेहरा हैं.