(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Modi Cabinet Expansion: यूपी के 7 नेता बने मोदी सरकार में मंत्री, जानें- कौन किस क्षेत्र से आता है?
यूपी के सात सांसदों को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर, सत्य पाल सिंह बघेल, भानू प्रताप सिंह वर्मा, बीएल वर्मा, अजय मिश्र और पंकज चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है.
Modi Cabinet Expansion: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमडल विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ थी. इस दौरान उत्तर प्रदेश में पर खास जोर रहा. यूपी के सात सांसदों को मंत्री बनाया गया है. 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोशल इंजीनियरिंग और क्षेत्रवार प्रतिनिधित्व का खास ध्यान रखा गया है.
यूपी से 7 नाम
पंकज चौधरी- महराजगंज (पूर्वांचल)
अनुप्रिया पटेल- मिर्जापुर (पूर्वांचल)
भानु प्रताप वर्मा- जालौन (बुंदेलखंड)
एसपी सिंह बघेल- आगरा (पश्चिमी यूपी)
कौशल किशोर- मोहनलालगंज, लखनऊ (अवध क्षेत्र)
अजय मिश्रा- लखीमपुर खीरी (अवध क्षेत्र)
बीएल वर्मा- राज्यसभा सांसद (रुहेलखंड)
यूपी के इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
अपना दल की नेता और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल, लखनऊ के मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर, आगरा से सांसद सत्य पाल सिंह बघेल, जालौन से सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, खीरी से सांसद अजय मिश्र और महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है.
बता दें कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इसके लिए काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है. मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में भी इसका नजारा देखने को मिला है.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया. नए मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलाई. मंत्रिपरिषद विस्तार में 43 चेहरों को शामिल किया गया, साथ ही कुछ मंत्रियों को पदोन्नत किया गया.
यह भी पढ़ें-
सिंवई के इस कदर दीवाने थे दिलीप कुमार, प्रयागराज से इस तरह जुड़ गया रिश्ता
PM Modi Cabinet Expansion: नैनीताल से सांसद अजय भट्ट बने मोदी सरकार में मंत्री