PM Modi Cabinet Expansion: चार घंटे बाद मोदी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने जा रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश को लेकर बहुत बड़ी खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक उत्तरप्रदेश से अजय मिश्र, एसपी बघेल, बीएल वर्मा, अनुप्रिया पटेल और कौशल किशोर को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं मंत्री महेंद्र पाण्डेय का मंत्रालय भी बदल सकता है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सोशल इंजीनियरिंग का खास ध्यान रखा गया है. यूपी को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसीलिए कैबिनेट विस्तार में भी इसका खास ध्यान रखा गया है.
आज शाम 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, इस मंत्रिमंडल विस्तार की तस्वीर अब लगभग साफ हो गयी है. कहा जा रहा है कि कुछ मौजूदा मंत्रियों को चुनावी समीकरण और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोशन भी दिया जा सकता है.
यह नेता प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, मंत्री बनना लगभग तय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो नेता मिलने पहुंचे हैं, जिनके आज शाम को शपथ लेने की संभावना है उसमें शोभा करंजले, प्रीतम मुंडे, नारायण राने, सुनीता दुग्गल, ,भूपेंद्र यादव, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल, अजय मिश्र टेनी, पशुपति पारस, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, अजय मिश्रा, आरसीपी सिंह, बीएल वर्मा शामिल हैं.
इसके साथ ही अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला और जी किशन रेड्डी भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक इन सभी मंत्रियों का प्रमोशन हो सकता है.
यह भी पढ़ें-