नोएडा। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हो चुका है। एबीपी गंगा ने अपने खास कार्यक्रम में यूपी में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से चर्चा की। इस दौरान राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि पहले पांच साल में मोदी जी कांग्रेस के कुशासन को गड्ढों को भरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी घरों को बिजली, सभी का बैंक खाता जैसी योजनाओं का अमली जामा पहनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले कार्यकाल में विकास की बुनियाद की मजबूत नींव रखी।
सतीश द्विवेदी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लिये गये। 70 साल से जो मुद्दा लंबित पड़ा था उसका समाधान हुआ।जम्मू-कश्मीर से 370 हटाया गया। उन्होंने राम मंदिर और सीएए को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। लेकिन विपक्ष इनसे सहमत नहीं था। समजावादी पार्टी के नेता अभिषेक मिश्रा ने इस जवाब देते हुये कहा कि संसद में कानून पास कराना एक बात है और जमीन पर काम करना एक अलग बात है। सपा नेता ने कहा कि इज ऑफ डुइंग बिजनेस पर बिल लाया गया लेकिन देश में कितना एफडीआई आया, सरकार ये बताये।
प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा कि सच में आज भारत माता रो रही हैं। मजदूरों के पैर में छाले हैं। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर में हैं। ऐसे में सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं। दूसरी तरफ यूपी सरकार के मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि पीएम केयर्स फंड में देश की जनता हजारों करोड़ रुपये दिया और कांग्रेस इसे भीख मांगना कहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार ने उदारीकरण के नाम पूरी दुनिया से भीख मांगी, वो क्या था। इसके अलावा भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में यूपी के हर गांव में बिजली पहुंचाई गई इससे पहले कांग्रेस के 70 साल के शासन के दौरान गांव में बिजली तक नहीं पहुंची थी।
इज ऑफ डुइंग बिजनेस पर सतीश द्विवेदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे कार्यक्रम बनाये. उन्होंने सपा नेता अभिषेक मिश्रा के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि क्या कभी इससे पहले की सरकारों ने ये कदम उठाए।
सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठाते हुये कहा कि आखिल पीएम ने इसे ऑडिट के दायरे से बाहर क्यों रखा। इस पर सतीश द्विवदी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने सभी कामों का पूरा विवरण देते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे पीएम हैं जो हर मोर्चे पर जनता के साथ खड़े रहते हैं।