नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दूसरा कार्यकाल शुरू होते ही मोदी सरकार तेजी से फैसले ले रही है। इन्हीं फैसलों में एक कैबिनेट कमेटियों के गठन का भी है। दरअसल, मोदी सरकार ने 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है। खास बात है कि इन कमेटियों में गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष सभी कमेटियों में शामिल किया गया है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सिर्फ दो कमेटियों में जगह दी गई है। पीएम मोदी खुद 6 कमेटियों में शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 6 कमेटियों में शामिल किया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल 5 कमेटियों में हैं।


बतादें कि मोदी सरकार ने जिन कमेटियों का दोबारा गठन किया है उनमें अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट, कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन, कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी, कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ, कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट शामिल हैं।