Unified Pension Scheme: केंद्र की मोदी सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर संगम नगरी प्रयागराज के केंद्रीय कर्मचारी बहुत खुश नहीं है. प्रयागराज में रेलवे के कर्मचारियों का कहना है कि यूपीएस लॉलीपॉप की तरह है. वह पिछले लंबे अरसे से ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल किए जाने की मांग कर रहे हैं. सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने के बजाय अपनी मनमानी की है. उन्हें यह किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है. सरकार को चाहिए कि वह ओल्ड पेंशन स्कीम को ही लागू करें. प्रयागराज के रेल कर्मचारियों ने यह भी कहा है कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर वह लगातार अपना आंदोलन जारी रखेंगे और उसे लेकर ही रहेंगे.

हालांकि कर्मचारियों ने यह जरूर माना है कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम से उन्हें कुछ फायदा जरूर होगा. यह स्कीम एनपीएस से बेहतर है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार यह दावा कर रही है कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम ओल्ड पेंशन स्कीम की तरह ही है तो वह सांसदों और विधायकों की ओल्ड पेंशन स्कीम को खत्म कर इसे ही लागू क्यों नहीं कर देती. कर्मचारियों के मुताबिक उनके दबाव और विपक्ष के मजबूत होने की वजह से सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू की है. अगर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं की जाती तो वह जमकर सरकार का विरोध करेंगे और हर हाल में अपना हक लेकर ही रहेंगे.

इस स्कीम से मामूली फायदा होगा
प्रयागराज में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के नेता नागेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार गिरि, डीएस यादव और सईद अहमद का कहना है कि सरकार अभी जो स्कीम लेकर आई है, उससे उन्हें मामूली फायदा ही होगा. जबकि उम्मीद यह थी कि पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर कर्मचारियों की बरसों पुरानी मांग को मंजूर कर लिया जाएगा. प्रयागराज के इन कर्मचारियों के मुताबिक अगर सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को मंजूर कर लिया तो वह लोग उसके आभारी रहेंगे और नहीं तो चुनाव में कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. 


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कितने हैं शिव मंदिर? किताब से होगा खुलासा, IAS धीराज सिंह गर्ब्याल ने राज्यपाल को सौंपी कॉपी