Modi Ka Sixer: बीजेपी सांसद अनिल बलूनी बोले- ऐतिहासिक रही हैं मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियां
एबीपी गंगा ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने भी हिस्सा लिया. अनिल बलूनी ने कहा कि मोदी सरकार का ये एक साल इतिहास में दर्ज करने वाला है. पहली बार CDS का गठन हुआ. बिना बवाल के धारा 370 हट गई. मोदी सरकार में ही राम मंदिर का फैसला हुआ.
मोदी सरकार 2 का एक साल पूरा हो चुका है. ये एक साल कैसा रहा. सरकार की क्या उपलब्धियां रहीं और उसे किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. आने वाले समय के लिए सरकार की क्या रणनीति रहेगी. कोरोना संकट काल में हुए नुकसान से उभरने का क्या प्लान है. इन सभी मुद्दों पर बात करने से लिए एबीपी गंगा ने ई-कॉन्क्लेव का आयोजन किया.
मोदी सरकार 2 का एक साल पूरा होने के साथ ही एनडीए सरकार को 6 साल भी पूरे हो चुके हैं. सरकार के मंत्रियों और विरोधी दलों के नेताओं का इस पूरे कार्यकाल को लेकर क्या कहना है. ये आप ई-कॉन्क्लेव के जरिए जान सकते हैं.
ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने भी हिस्सा लिया. अनिल बलूनी ने कहा कि मोदी 'सरकार के पहले पांच वर्ष शानदार रहे हैं और पिछले एक साल की बात करें, तो जनवरी से सरकार कोविड-19 से लड़ रही है. अगर केवल 9 महीने की बात की जाए तो इसमें कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. जिसमें धारा 370 और 35ए के हटाए जाने से लेकर नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक और राम मंदिर निर्माण जैसे फैसले शामिल हैं.
अनिल बलूनी ने कहा कि मोदी सरकार का ये एक साल इतिहास में दर्ज करने वाला है. पहली बार CDS का गठन हुआ. बिना बवाल के धारा 370 हट गई. मोदी सरकार में ही राम मंदिर का फैसला हुआ. अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड का पर्यटन हमारे लिए रीढ़ की हड्डी है, लेकिन आज हमें कोरोना से लड़ना है और उसे भगाना है.