Modi Ka Sixer: ई-कॉन्क्लेव में शामिल हुईं दीप्ति रावत, आराधना मिश्रा और अपर्णा यादव...जानें- श्रमिकों के लेकर किसने क्या कहा
एबीपी गंगा ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में उत्तराखंड की राज्य मंत्री दीप्ति रावत, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा व सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने हिस्सा लिया. आराधना मिश्रा ने यूपी बस पॉलिटिक्स का मुद्दा उठाया. दीप्ति रावत ने कहा कि कांग्रेस अपने राज्यों में जिम्मेदारी निभा नहीं रहे हैं और भाजपा शासित राज्यों में राजनीति कर रही है. अपर्णा यादव ने ऐसे समय पर हो रही राजनीति को गलत बताया.
मोदी सरकार 2 का एक साल पूरा हो चुका है. ये एक साल कैसा रहा. सरकार की क्या उपलब्धियां रहीं और उसे किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. आने वाले समय के लिए सरकार की क्या रणनीति रहेगी. कोरोना संकट काल में हुए नुकसान से उभरने का क्या प्लान है. इन सभी मुद्दों पर बात करने से लिए एबीपी गंगा ने ई-कॉन्क्लेव का आयोजन किया. मोदी सरकार 2 का एक साल पूरा होने के साथ ही एनडीए सरकार को 6 साल भी पूरे हो चुके हैं. सरकार के मंत्रियों और विरोधी दलों के नेताओं का इस पूरे कार्यकाल को लेकर क्या कहना है. ये आप ई-कॉन्क्लेव के जरिए जान सकते हैं.
ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में उत्तराखंड की राज्य मंत्री दीप्ति रावत, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा व सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने हिस्सा लिया. महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर मोदी सरकार ने क्या कुछ किया इसे लेकर दीप्ति रावत ने कहा कि हमारी लॉ मिनिस्ट्री ने महिलाओं के लिए फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर वो घरेलू हिंसा, वर्क प्लेस पर अपराध जैसी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं. दीप्ति रावत ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन की सुविधा गई है. सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं जो आगे में निरंतर जारी हैं.
ई-कॉन्क्लेव में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने महिलाओं के 33 फीसदी आरक्षण का मुद्दा उठाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित हुई हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा है. आराधना मिश्रा ने यूपी बस पॉलिटिक्स का मुद्दा उठाया तो इस पर जवाब देते हुए दीप्ति रावत ने कहा कि ये (कांग्रेस) अपने राज्यों में अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं रहे हैं और भाजपा शासित राज्यों में राजनीति कर रहे हैं. लॉकडाउन के मुद्दे पर कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले राहुल जी ने कहा था कि कोरोना की दस्तक भारत में हो रही है, तब केंद्र के मंत्री ने राहुल जी का मजाक उठाया. अगर उस वक्त सरकार सचेत हो जाती है, तो ये स्थिति नहीं होती. कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा ने आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि क्वारंटाइन सेंटर अब यातना घर बन गए हैं.
ई-कॉन्क्लेव में सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने कहा कि श्रमिकों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी श्रमिकों को ही हुई है. अपर्णा ने कहा कि आखिर जमीनी स्तर पर क्या गड़बड़ी हो रही है इस बारे में पता किया जाना चाहिए और सभी को श्रमिकों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. कोरोना संकट काल में विपक्ष की भूमिका के मुद्दे पर अपर्णा यादव ने कहा कि मुश्किल दौर में राजनीति शर्मनाक है. अपर्णा यादव ने यह भी कहा कि योजनाएं तो कई हैं, लेकिन जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं. अधिकारी लापरवाह हैं.