(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Modi Ka Sixer: एबीपी गंगा के मंच पर सजा राजनीति के दिग्गजों का मंच, कश्मीर से लेकर कोरोना तक हुई चर्चा
एबीपी गंगा ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में सियासी धुरंधरों ने अपनी-अपनी बात रखी. मंच पर कश्मीर से लेकर कोरोना और राम मंदिर के विषय पर भी चर्चा हुई. सरकार के मंत्रियों, नेताओ और विरोधी दलों के नेताओं का इस मोदी सरकार के पूरे कार्यकाल को लेकर क्या कहा...चलिए आपको बताते हैं
मोदी सरकार 2 का एक साल पूरा हो चुका है. ये एक साल कैसा रहा. सरकार की क्या उपलब्धियां रहीं और उसे किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. आने वाले समय के लिए सरकार की क्या रणनीति रहेगी. कोरोना संकट काल में हुए नुकसान से उभरने का क्या प्लान है. इन सभी मुद्दों पर बात करने से लिए एबीपी गंगा ने ई-कॉन्क्लेव का आयोजन किया. मोदी सरकार 2 का एक साल पूरा होने के साथ ही एनडीए सरकार को 6 साल भी पूरे हो चुके हैं. सरकार के मंत्रियों और विरोधी दलों के नेताओं का इस पूरे कार्यकाल को लेकर क्या कहना है. ये आप ई-कॉन्क्लेव के जरिए जान सकते हैं.
ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हिस्सा लेते हुए कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में हमें विजय प्राप्त हुई है. मौर्य ने कहा कि 2019 को लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा ने गठबंधन किया था लेकिन विपक्ष के सपने चूर-चूर हो गए. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने ताबड़तोड़ फैसले लिए. मोदी सरकार ने राष्ट्रीय एकता के लिये जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए को खत्म किया. इस फैसले के लिए सरकार बधाई की पात्र है. इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर पर फैसले को लेकर कहा कि इस दौर में कोर्ट में लगातार 40 दिन सुनवाई चली और मंदिर बनाने का रास्ता साफ हुआ. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुये कहा कि पहले पूछते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे लेकिन अब कोई नहीं पूछता.
ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी हिस्सा लिया. भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 2014 में जनता ने बदलाव के लिये जनादेश दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी. 2019 में दोबारा जनादेश मिलना ये जनता के विश्वास का जनादेश था. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी हैं जिन्हें ये जनादेश मिला. कोरोना पर उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश देश के सामने यह चुनौती आन खड़ी हुई है. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सरकार ने जिस तरह इस चुनौती का सामना किया है वह सराहनीय है.
एबीपी गंगा के ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सरकार की 6 साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने सराहनीय कार्य किए हैं. पीएम मोदी के कार्यकाल में सभी असंभव कार्य पूरे हुए हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनका असर भी दिखा है. उन्होंने कहा कि मोदी कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटते हैं और देश के बेहतरी के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं. वोट की राजनीति के लिए काम न करते हुए सरकार ने देशहित में जीएसटी लागू किया.
वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के प्रयास तो ऐसे हैं कि जैसे जख्मों पर नमक छिड़कना. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुये कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि श्रमिकों को खाना नहीं मिल रहा है, टिकट लिया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन पर सवाल उठाते हुये कहा कि किसी को मौका ही नहीं दिया गया वह अपनी कोई व्यवस्था कर ले और सरकार ने अचानक नोटबंदी की तरह लॉकडाउन का एलान कर दिया. तिवारी ने कहा कि सरकार ने किसी से सलाह नहीं ली.
ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में उत्तराखंड की राज्य मंत्री दीप्ति रावत, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा व सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने हिस्सा लिया. आराधना मिश्रा ने यूपी बस पॉलिटिक्स का मुद्दा उठाया. दीप्ति रावत ने कहा कि कांग्रेस अपने राज्यों में जिम्मेदारी निभा नहीं रहे हैं और भाजपा शासित राज्यों में राजनीति कर रही है. अपर्णा यादव ने ऐसे समय पर हो रही राजनीति को गलत बताया. कोरोना संकट काल में विपक्ष की भूमिका के मुद्दे पर अपर्णा यादव ने कहा कि मुश्किल दौर में राजनीति शर्मनाक है. अपर्णा यादव ने यह भी कहा कि योजनाएं तो कई हैं, लेकिन जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं. अधिकारी लापरवाह हैं.
ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में सतीश द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. 70 साल से जो मुद्दा लंबित पड़ा था उसका समाधान हुआ. जम्मू-कश्मीर से 370 हटाया गया. उन्होंने राम मंदिर और सीएए को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. लेकिन विपक्ष इनसे सहमत नहीं था. समजावादी पार्टी के नेता अभिषेक मिश्रा ने इस जवाब देते हुये कहा कि संसद में कानून पास कराना एक बात है और जमीन पर काम करना एक अलग बात है. सपा नेता ने कहा कि इज ऑफ डुइंग बिजनेस पर बिल लाया गया लेकिन देश में कितना एफडीआई आया, सरकार ये बताए.
ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी नेता व कलाकर दिनेश लाल निरहुआ ने हिस्सा लिया. इस दौरान मनोज तिवारी ने खुद को मजदूर बताया तो निरहुआ ने विरोधियों पर निशाना साधा. मनोज तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन में सरकार ने कई लोगों को राहत पहुंचाई है और पहली बार देश में फ्री राशन बांटा गया. कोरोना के खिलाफ जिस तरह से भारत जंग लड़ रहा है उसकी वजह से पूरी दुनिया में मोदी जी की तारीफ हुई है. वहीं, निरहुआ ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि सब लोग महागठबंधन बनाकर कोरोना के खिलाफ लड़े होते, जैसे सब महागठबंधन बनाकर मोदी जी के खिलाफ खड़े हुए थे तो हालात और बेहतर होते.
ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने भी हिस्सा लिया. अनिल बलूनी ने कहा कि मोदी 'सरकार के पहले पांच वर्ष शानदार रहे हैं और पिछले एक साल की बात करें, तो जनवरी से सरकार कोविड-19 से लड़ रही है. अगर केवल 9 महीने की बात की जाए तो इसमें कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. जिसमें धारा 370 और 35ए के हटाए जाने से लेकर नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक और राम मंदिर निर्माण जैसे फैसले शामिल हैं.