मोदी सरकार 2 का एक साल पूरा हो चुका है. ये एक साल कैसा रहा. सरकार की क्या उपलब्धियां रहीं और उसे किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. आने वाले समय के लिए सरकार की क्या रणनीति रहेगी. कोरोना संकट काल में हुए नुकसान से उभरने का क्या प्लान है. इन सभी मुद्दों पर बात करने से लिए एबीपी गंगा ने ई-कॉन्क्लेव का आयोजन किया. मोदी सरकार 2 का एक साल पूरा होने के साथ ही एनडीए सरकार को 6 साल भी पूरे हो चुके हैं. सरकार के मंत्रियों और विरोधी दलों के नेताओं का इस पूरे कार्यकाल को लेकर क्या कहना है. ये आप ई-कॉन्क्लेव के जरिए जान सकते हैं.


ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सरकार की 6 साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को बैंक खाते तक जोड़ा. कश्मीर से 370 और 35ए को खत्म किया. पीएम मोदी के कार्यकाल में सभी असंभव कार्य पूरे हुए हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनका असर भी दिखा है. उन्होंने कहा कि मोदी कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटते हैं और देश के बेहतरी के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं. वोट की राजनीति के लिए काम न करते हुए सरकार ने देशहित में जीएसटी लागू किया.


कोरोना वायरस के कारण देश में जो हालात बने हैं उसे लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार के प्रयासों की वजह से कोरोना से जो हालात बने हैं उस पर पूरी तरह से नियंत्रण है. प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का बड़ा कार्य सरकार के द्वारा किया गया है और संक्रमण न फैले इसके लिए कदम उठाए गए हैं.


ई-कॉन्क्लेव Modi Ka Sixer में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि विपक्ष ने कोरोना संकट के समय आलोचना नहीं बल्कि राजनीति की है और विरोधियों की तरफ से सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहे है और सामाजिक, आर्थिक व हर दिशा में सरकार ने सराहनीय कार्य किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आपदा के समय विपक्ष को सरकार के खड़ा होना चाहिए था.



Modi Ka Sixer LIVE: महिला सशक्तिकरण पर मोदी सरकार ने कितना काम किया, दीप्ति रावत Vs अराधना मिश्रा