प्रयागराज: होली के त्योहार में कुछ ही दिन बचे हैं. बाजार में पिचकारी, रंगों की दुकानें सज गई हैं. लेकिन कोरोना महामारी का दौर अभी चल रहा है. इसका असर बाजार में बिक रहे कई सामानों पर दिख रहा है. प्रयागराज में कई दुकानों पर कोविड-19 महमारी के नाम की पिचकारी मिल रही हैं. यही नहीं, राफेल लड़ाकू विमान के नाम कई तरह के रंग भी बाजार में बिक रहे हैं. इसके अलावा अलीगढ़ में मोदी मास्क की धूम है. इसकी बाजार में काफी डिमांड है.


मोदी मास्क की डिमांड


दुकानदारों का कहना है कि, होली के त्योहार के चलते पिचकारी और रंगों की मांग तो है ही, साथ में मोदी मास्क लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है और इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. दुकानदारों का कहना है कि, कई थीम पर आधारित रंग और पिचकारी बाजार में आई हैं.





कोरोना पर सतर्कता जरूरी


त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह है लेकिन कोरोना महामारी का डर अभी भी बरकरार है. संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने पर त्योहार का रंग फीका पड़ सकता है. वहीं, सरकार ने महामारी की रोकथाम के लिये दिशा-नि्र्देश जारी कर दिये हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क का प्रयोग जरूर करें.


ये भी पढ़ें.


मॉडल बनाने का लालच दिया, ऑडिशन के बहाने दो युवतियों से किया रेप, पढ़ें सनसनीखेज वारदात