गाजियाबाद. गोद में दूधमुंहा बच्चा और हाथ में पेन लिए ये महिला गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एसडीएम पद पर तैनात हैं. एसडीएम सौम्या पांडे ने 14 दिन पहले प्यारी बीटिया को जन्म दिया, लेकिन कोरोना काल में जिम्मेदारी के एहसास में उन्होंने कुछ ही मैटरनिटी लीव के बाद ऑफिस ज्वाइन कर लिया. बच्चे को गोद में लिए सौम्या पांडे मां और प्रशासनिक अधिकारी दोनों का फर्ज बखूबी निभा रही है. यूपी की इस युवा अधिकारी ने कई लोगों के सामने मिसाल पेश की है.


"अधिकारियों का मिला भरपूर साथ"
सौम्या बताती हैं कि गर्भावस्था के दौरान उनके अधिकारी और प्रशासन ने भरपूर मदद की. उन्होंने कहा, "जिला मजिस्ट्रेट और प्रशासन ने मेरी गर्भावस्था की अवधि के साथ-साथ मेरे प्रसव के बाद भी मेरी मदद की."





ये भी पढ़ें:



यूपी: 25 अक्टूबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, किसानों की सुविधा के लिये सरकार ने किये बड़े बदलाव


UP Coronavirus Update: 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 44 लोगों की हुई मौत, सामने आए 2234 नए केस