Jaunpur Election Result: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जौनपुर की मल्हनी सीट पर एक बार फिर से भाजपा को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद भी यहां कमल खिलना तो दूर भाजपा अपनी ज़मानत तक नहीं बचा सकी. जहां पूरे यूपी में बीजेपी की लहर दिखाई दे रही थी वहां इस सीट पर लगातार दो चुनावों में भाजपा का यही हाल रहा. इस सीट पर जीतना तो दूर सपा के आगे यहां भाजपा प्रत्याशियों की जमानत तक ज़ब्त हो गई.


परिसीमन से बदला यहां का समीकरण


साल 2012 में नया परिसीमन बना तो रारी विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर मल्हनी कर दिया गया. इस सीट पर कई यादव बहुल इलाके शामिल किए गए. परिसीमन के बाद से यहां का सियासी समीकरण एकदम बदल गया. इस सीट पर भाजपा के लिए जीत हासिल कर पाना टेढ़ी खीर बन गया है या यूं कहें कि मल्हनी के रण में भाजपा के लिए कुछ नहीं बचा. एक तरफ जदयू से बाहुबली धनंजय सिंह थे तो दूसरी तरफ सपा के कद्दावर नेता रहे पारस नाथ यादव के बेटे लकी यादव. इस सीट पर सपा ने फतह हासिल की और भाजपा की जमानत जब्त हो गई.

 

2020 के उपचुनाव में ज़ब्त हुई ज़मानत

पारसनाथ यादव के निधन के बाद 2020 में उपचुनाव हुए तो सपा ने इनके बेटे लकी यादव को टिकट दिया. दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह थे. वहीं भाजपा ने मनोज सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया. उपचुनाव के नतीजे आये तो इनमें भी भाजपा की ज़मानत ज़ब्त हो चुकी थी.

 

2022 में भी भाजपा की नहीं बची ज़मानत

इस साल 2022 में विधानसभा चुनाव हुए तो भाजपा ने उम्मीद जताई कि इस बार मल्हनी की जनता उन पर विश्वास जतायेगी. यहां से 2014 में मोदी लहर के दौरान सांसद रहे डॉ केपी सिंह को टिकट दिया गया. गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने यहां पर रैली की. लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं. 10 मार्च को जब नतीजे आए तो इस बार भी भाजपा की जमानत जब्त हो गई. 

 

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मल्हनी सीट पर सपा के लकी यादव को जीत हासिल हुई उन्हें 97357 वोट मिले. दूसरे नंबर पर जदयू से बाहुबली नेता धनंजय सिंह रहे जिन्हें 79830 वोट मिले और भाजपा के केपी सिंह को सिर्फ 18319 वोट मिले.