Modinagar Conversion News: यूपी के मोदी नगर में धर्मांतरण मामले में फरार चल रही आरोपी महिला सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने  बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक सीमा लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसाती थी. उसके साथ इस काम में कई और युवतियां भी शामिल हैं. सीमा का पति और धर्मांतरण का मुख्य आरोपी महेंद्र को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. जांच में सामने आया है कि दोनों अब तक 100 से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण करा चुके हैं. 


दरअसल मोदीनगर में शाहजहांपुर के एक छात्र का धर्मांतरण कराने का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी पादरी महेंद्र को तीन दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसकी पत्नी सीमा फरार हो गई थी. जिसके बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर शुक्रवार को पुलिस ने सीमा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक वो मुंबई भागने की फिराक में थी. वहां पर उसका मायका है. दोनों की 15 साल पहले शादी हुई थी. पुलिस के मुताबिक महेंद्र और सीमा ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कराया है. 


हनीट्रैप में फंसाकर धर्मांतरण


सीमा से पूछताछ में पता चला है कि वो युवाओं को हनीट्रैप में फंसाती थी और इसके बाद उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसाती थी. इस काम में उसके साथ कई युवतियां भी शामिल थी. जो लड़कों को हनीट्रैप में फंसाती थी, पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रही है. पुलिस मुताबिक महेंद्र और सीमा ने हापुड़ में बैथहलम गोस्पल ट्रस्ट नाम से चर्च बना रखा है. पादरी को हर महीने धर्मांतरण के लिए एक लाख रुपये दिए जाते थे. वहीं उनके अपने लिए भी अलग से पैसे मिलते थे. इनके खातें की जांच पड़ताल में पता चला है कि अब तक अमेरिका से उनके अकाउंट में 50 लाख रुपये आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Amroha News: रील बनाने का भूत सवार! युवक ने बुलट को पंप पर पेट्रोल से नहलाया, सोशल मीडिया पर भड़के लोग