Mohammad Kaif News: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज निवासी क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बीते दिनों संगम में स्नान किया था. उनके स्नान का वीडियो जमकर वायरल हुआ और सुर्खियां बटोरी. अब इसको लेकर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं प्राचीन मन्दिर के महंत यति नरसिंहानंद ने कहा है कि यह बहुत गलत हुआ है. महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने से जुड़े सवाल पर नरसिंहानंद ने कहा कि एंट्री बैन होनी चाहिए. महाकुंभ हमारा पवित्र आयोजन है. कैफ के गंगा स्नान पर नरसिंहानंद ने कहा कि यह बहुत गलत हुआ है.


नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री नहीं होनी चाहिए .ये जूना अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया है. कुंभ हिंदुओं का पवित्र स्थल है. कहीं खाने में थूक मिलाया जा रहा है तो कहीं कुछय इस तरह की घटनाएं रोकी जानी चाहिए. कुंभ पवित्र स्थल है इसलिए यहां पर इनकी एंट्री बैन होनी चाहिए. 


आशीष पटेल ने दी योगी सरकार को चुनौती- इस्तीफा डरपोक देते हैं, हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें


 इसके अलावा नरसिंहानंद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को लेकर विवादित बयान दिया है. नरसिंहानंद गिरि यहीं नहीं रुके उन्होंने सऊदी अरब में काबा की जगह मन्दिर होने का दावा किया है. नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि हिंदुओं के मन्दिर जहां भी हैं उन्हें खोजे जाना चाहिए.


'जो वक्फ मांग रहे वो चले जाएं पाकिस्तान'
 नरसिंहानंद गिरी ने वक्फ को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ खत्म होना चाहिए. जो वक्फ मांग रहे हैं वो पाकिस्तान चले जाए, हमसे अपने धर्म के नाम पर बटवारा करके जमीन ले चुके हैं. अब किस बात का वक्फ रह गया, जो वक्फ मांग रहे हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. 


'मोहन भागवत भगवान नहीं'
मोहन भागवत के द्वारा दिए बयान का पलटवार करते हुए नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि मोहन भागवत कोई भगवान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के मंदिर खोजे जाने चाहिए. हमारे मन्दिर वापस आने चाहिए. मोहन भागवत कोई भगवान नहीं हैं.