UP News: विश्व कप (World Cup) में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अब फिर मो. शमी चर्चा में हैं, इस बार अपनी मुलाकात को लेकर उनकी सियासत में एंट्री की अटकलें चल गई हैं. उनके साथ रामपुर (Rampur) से बीजेपी (BJP) विधायक आकाश सक्सेना ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. 


मोहम्मद शमी बीते कुछ दिनों से अलग-अलग वजहों से चर्चा में हैं. पहले वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया, फिर उनकी पत्नी के बयान आए और चर्चा शुरु हुई. लेकिन अब बीते दिनों उनकी मुलाकात रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना से हुई. आकाश सक्सेना मोहम्मद शमी से मिलने के लिए उनके गांव अलीनगर गए थे. जहां दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 



यूपी में 3 बार पेनॉल्टी के बाद ब्लैक लिस्ट होंगे फर्म, हर 15 दिन पर काम की होगी समीक्षा- सीएम योगी का निर्देश


क्या है वीडियो
इस वीडियो में मोहम्मद शमी और आकाश सक्सेना क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. शमी पहले बल्लेबाजी करते हैं और आकाश सक्सेना गेंदबाजी करते नजर आते हैं. फिर दोनों का रोल बदल जाता है, आकाश सक्सेना बल्लेबाजी करते हैं और शमी गेंदबाजी करते हैं. इस दौरान वहां दोनों को क्रिकेट खेलते हुए काफी लोग देखते हैं. लोगों को भिड़ वीडियो में भी देखी जा सकती है. वीडियो में कुछ मुद्दों पर चर्चा करते हुए भी दोनों नजर आ रहे हैं. 


इस मुलाकात के बाद सियासी बाजार गर्म हो गया है. कुछ लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि अब शमी की एंट्री पॉलिटिक्स में हो सकती है. शमी अपनी राजनीतिक की शुरूआत बीजेपी से कर सकते हैं. बता दें कि मोहम्मद शमी का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए हुआ है. अभी वो अपने गांव के घर पर हैं और आराम फरमा रहे हैं. ऑलराउंडर जड़ेजा की पत्नी पहले ही बीजेपी से विधायक हैं.