UP News: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे क्रिकेट विश्वकप अब अपने समापन की ओर बढ़ चला है. मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम ने इस विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां एक ओर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के पास मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का तोड़ नजर नहीं आ रहा. इस बीच उनकी पत्नी हसीन जहां एक बार फिर अपने बयानों को लेकर उन पर निशाना साधते नजर आई हैं.
दरअसल साल 2018 से ही मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. वहीं मौजूदा विश्वकप में मोहम्मद शमी ने अब तक 23 विकेट लिए हैं, जो इस विश्वकप में किसी भी गेंदबाज का सर्वाधिक स्कोर है. फिलहाल एक ओर जहां हर कोई मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की सराहना कर रहा है. वहीं उनकी पत्नी हसीन जहां का कहना है कि काश मोहम्मद शमी उतने अच्छे इंसान भी होते, जितना अच्छे खिलाड़ी हैं.
मोहम्मद शमी पर पत्नी ने की टिप्पणी
हसीन जहां का कहना है कि वह फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना करेंगी. इस बीच उन्होंने मोहम्मद शमी को उनकी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए किसी प्रकार की कोई शुभकामनाएं नहीं दी हैं. वहीं उनका कहना है कि 'काश वह उतना अच्छा इंसान होता, जितना अच्छा खिलाड़ी है, तो हमारी एक अच्छी जिंदगी होती. हमारे साथ ही बेटी का भी जीवन खुशहाल होता. उन्हें अच्छा खिलाड़ी के साथ ही एक अच्छा पति और पिता भी होना चाहिए था.'
शमी और हसीन जहां में चल रहा विवाद
बता दें कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां इस वक्त एक दूसरे के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. एक ओर हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर हत्या के प्रयास के साथ ही घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. वहीं मोहम्मद शमी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. मोहम्मद शमी के अनुसार यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है.
यह भी पढ़ेंः
Kanpur News: कानपुर में विधवा महिला से हैवानियत मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस