दुबई में आज टी 20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच के मुकाबले को लेकर हमारे संवाददाता उबैदुर्रहमान ने मुरादाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन से बात की. तेज गेंदबाज शमी के कोच बदरुद्दीन का कहना है की आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद है और इसमें भारत की जीत निश्चित है. क्योंकि हमारी भारतीय टीम के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ी कहीं टिक नहीं पाएंगे.
भारत की बॉलिंग अटैक शानदार
बदरुद्दीन के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों का बॉलिंग अटैक इस वक़्त बहुत शानदार है हमारे स्पिनर बॉलर हों या चाहे फ़ास्ट बॉलर हों सब इस समय फ़ॉर्म में चल रहे हैं और बैटिंग में भी हमारे खिलाड़ी इस वक़्त पाकिस्तान के मुकाबले बहुत अच्छे चल रहे हैं. उनके मुताबिक मोहम्मद शमी अच्छे विकेट टेकर हैं जब भी भारतीय टीम को विकेट की ज़रुरत होती है शमी विकेट निकाल कर देते हैं और बुमराह की बॉलिंग भी अच्छी है.
भारत और पाकिस्तान के मैच में खिलाडियों पर प्रेशर बहुत रहता है. दोनों देशों की जनता प्रेशर बनाती है और दोनों देशों के लोग ये चाहते हैं की उनकी टीम न हारे तो इसलिए मैं आज यही कहना चाहूँगा की प्रेशर बिलकुल न लें और जैसे दूसरी टीमो के साथ मैच खेलते हैं वैसे ही खेलें और मैच को एन्जॉय करें.
भारतीय टीम को नहीं है कोई प्रेशर
शमी के कोच ने कहा कि हमारी टीम बिलकुल प्रेशर में नहीं है प्रेशर में पाकिस्तान है क्यूंकि वह हमसे आज तक कभी जीत नहीं पाए हैं और आज भी हम ही जीतेगे. शमी को उनके कोच की सलाह है की शमी हमें नई गेंद से विकेट निकाल कर दे जैसा वह करते आये हैं. अगर हमने पाकिस्तान के 2-3 बल्लेबाज़ आउट कर लिए तो हमे पाकिस्तान को हराने के लिए छोटा स्कोर ही मिलेगा और हम आसानी से ये मैच जीत जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: सीएम योगी आज करेंगे भदोही का दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित