Imran Pratapgarhi Supports Mohammed Shami: T-20 वर्ल्ड कप (T 20 World Cup) में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग खिलाड़ियों को काफी भला-बुरा कह रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ट्रोलर शमी के धर्म को लेकर भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं. हालांकि, देश की तमाम हस्तियां भारतीय टीम के इस गेंदबाज के सपोर्ट में उतरी हैं. राजनेताओं से लेकर क्रिकेटर तक मोहम्मद शमी का बचाव कर रहे हैं.


उधर, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी मोहम्मद शमी के बचाव में उतर आए हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्रोलर्स को याद दिलाया कि शमी उस वक्त भी देश के लिए खेल रहे थे जब उनकी 14 महीने की बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर शमी को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.


कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, "14 महीने की बेटी आईसीयू में जिंदगी मौत से जूझ रही थी और शमी भारत के लिये मैदान पर बॉलिंग कर रहे थे. ऐसे मुश्किल हालात में भी 6 विकेट लेकर मैच भारत की झोली में डालने वाले शख्स का नाम मोहम्मद शमी है.






पांच साल पुरानी है घटना
दरअसल, ये घटना पांच साल पुरानी है. अक्टूबर 2016 में कोलकाता में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था. उस समय शमी की बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. तबीयत बिगड़ने पर शमी की बेटी को आईसीयू में रखा गया था. इसके बावजूद शमी मैच खेलने उतरे. उन्होंने मैच में 6 विकेट लिए थे और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, फोटो शेयर करते हुए सपा प्रमुख ने किया दावा- आ रहा हूं !


राकेश टिकैत बोले- UP Election 2022 में बीजेपी का विरोध करेगा संयुक्त किसान मोर्चा