(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में मोहम्मद जुबैर पर FIR, भड़काऊ पोस्ट के बाद डासना मंदिर के बाहर भीड़ जुटाने का आरोप
Mohammed Zubair FIR: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नररेट ऑफिस पहुंचकर डसना देवी मंदिर के पदाधिकारी ने लिखित शिकायत दी थी अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है.
Yati Narsinghanand Controversy: महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती और डासना शिव शक्ति धाम मंदिर मामले में आया नया मोड़ आया है. मंदिर पर विशेष समुदाय के लोगों को भड़काने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में मोहम्मद जुबैर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मोहम्मद जुबेर पर डसना मंदिर पर हजारों विशेष समुदाय के लोगों को भड़काने, हेट स्पीच जैसी धाराओं में FIR दर्ज की गई है. बीते शुक्रवार की रात डासना शिव शक्ति धाम मंदिर पर हजारों संख्या में विशेष समुदाय के लोग पहुंचे थे.
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नररेट ऑफिस पहुंचकर डसना देवी मंदिर के पदाधिकारी ने लिखित शिकायत दी थी अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है. यूपी पुलिस ने जुबैर के खिलाफ बीनीएस 2023 की धारा 196, धारा 228, धारा 299, धारा 356 (3) और धारा 351 (2) के तहत केस दर्ज किया है. वहीं इस एफआईआर पर मोहम्मद जुबैर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. एक्स पर पोस्ट कर जुबैर ने लिखा जैसी उम्मीद थी मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई.
बता दें कि गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत ने एक विशेष समुदाय के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद बवाल मच हुआ है. इस विरोध पर डासना देवी के मंदिर पर कुछ असामाजिक तत्व पहुंचें थे और पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं मंदिर के महंत को पुलिस ने हिरासत में लेकर कहां रख रखा है, इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है.
गाजियाबाद की पुलिस लाइन पहुंचे हिंदूवादी नेता
वहीं आज गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया. गाजियाबाद के पुलिस लाइन में आज हिंदूवादी संगठनों का जमावड़ा देखने को मिला. यति नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थन में जुटे ये लोग, मंदिर पर हुए हमले के मामले को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.
गाजियाबाद के पुलिस लाइन में आज हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई. यह लोग यति नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थन में इकठ्ठा हुए, जो हिंदू धर्म से जुड़े मुद्दों पर अपनी स्पष्ट और कड़े विचारों के लिए जाने जाते हैं. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि प्रशासन इस हमले को गंभीरता से नहीं ले रहा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है.
तुम भी खोजो हम भी खोजते हैं- पुलिस कमिश्नर
वहीं बाहर निकलकर संगठनों की तरफ से जो प्रतिनिधि मंडल के सदस्य थे उन्होंने कहा पुलिस कमिश्नर से कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला है. उन्होंने बोला हमें नहीं पता यति कहां है, तुम भी खोजो हम भी खोजते हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. इस मुद्दे को लेकर गाजियाबाद में तनाव का माहौल भी बनता नजर आ रहा है. वहीं 13 तारीख को महापंचायत की बात कही गई है, डासना देवी मंदिर में हिन्दू वादी संगठन एकत्रित होकर महापंचायत करेंगे.
यूपी विधानसभा के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, UP Police से था परेशान