नई दिल्ली, एबीपी गंगा। अयोध्या राम मंदिर मामले पर कुछ ही देर में फैसला आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम पक्ष-विपक्ष दलों के नेता सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। सभी ने ट्वीट कर भारत की गंगा-जमुनी तरजीब  में बरकरार रखने की अपील की है।


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मामले में आज सर्वोच्च न्यायलय से आने वाले फ़ैसले को जीत और हार के भाव से न लें आपसी सौहार्द शांति एकता बनाए रखें फ़ैसले का आदर और स्वागत करें ।


बीएसपी सुप्रीम मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'अयोध्या प्रकरण अर्थात रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक विवाद के सम्बंध में फैसले पर इंतजार की घड़ी समाप्त हुई, जिसपर आज मानीनय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जाने वाला है। सभी लोगों से पुनः अपील है कि वे कोर्ट का फैसला स्वीकार करें व इसका सम्मान करें तथा शान्ति बनाए रखें।'


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'जैसा कि आप सबको पता है, अयोध्या मामले पर आज उच्चतम न्यायालय का फैसला आने वाला है। इस घड़ी में न्यायालय का जो भी निर्णय हो, देश की एकता, सामाजिक सद्भाव, और आपसी प्रेम की हज़ारों साल पुरानी परम्परा को बनाए रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है ।' उन्होंने आगे लिखा कि ये महात्मा गांधी का देश है। अमन और अहिंसा के संदेश पर क़ायम रहना हमारा कर्तव्य है।


कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर कहा, ' सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या प्रकरण के सम्बन्ध में दिए जाने वाले फैसले के मद्देनजर प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि कृपया फैसले को हार-जीत से जोड़कर न देखा जाएं। ये देश,यह मिट्टी हमारी अपनी है और हम सब संविधान को मानने वाले लोग हैं। एक सच्चे नागरिक के तौर पर हम सबकी जिम्मेवारी है कि प्रदेश में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण हर हाल में बनाए रखें।'


वहीं,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवन ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील करते हुए शांति बनाए रखने को कहा है। संघ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रामजन्मस्थान मंदिर वाद के निर्णय के पश्चात आज दोपहर 1 बजे सरसंघचालक मोहन भागवत दिल्ली में केशवकुंज परिसर, झंडेवालान में मीडिया के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने भीअयोध्या विवाद का सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि साधु संतों से भी फैसले का सम्मान करने की अपील की है।कोर्ट का फैसला आने के बाद देश में अमन चैन और आपसी भाईचारा रहे कायम।


यह भी पढ़ें:


Ayodhya Case Verdict Day LIVE UPDATES: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का काउंटडाउन शुरू

Ayodhya Case: राम जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

अयोध्या भूमि विवादः कोर्ट के फैसले से पहले पीएम मोदी और सीएम योगी की अपील