मोहन भागवत ने देखा संघ के स्वयंसेवकों का अनुशासन, काली टोपी, सफेद शर्ट और खाकी पैंट पहनकर आए नजर
यूपी के गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के ठीक बाद गोरखपुर के मानीराम चिउटहां में एसवीएम पब्लिक स्कूल में 3 जून से 24 जून तक आरएसएस के चार प्रांतों के 20 दिनों तक चलने वाले वर्ग चल रहा है.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में संघ के 20 दिवसीय वर्ग में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के 5 दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन पथ संचलन में स्वयंसेवकों का अनुशासन देखने को मिला.इस दौरान स्वयंसेवकों ने एकरूपता दिखाई. काली टोपी, सफेद शर्ट और खाकी पैंट पहनकर उन्होंने संचलन किया. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों का अनुशासन देखा. कंधे पर दंड लिए स्वयंसेवकों ने एकरूपता का परिचय देते हुए अनुशासन का बखूबी प्रदर्शन किया.
गोरखपुर के सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार 14 जून की शाम 6.30 बजे गोरखपुर के मानीराम चिउटहा में 280 स्वयंसेवकों का पथ संचलन शुरू हुआ. काली टोपी, सफेद शर्ट और खाकी पैंट के साथ काले जूतों में कंधे पर दंड रखकर स्वयंसेवकों ने वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देश-दुनिया और समाज को दिया. इसके बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत एसवीएम पब्लिक स्कूल में चल रहे वर्ग में प्रस्थान कर गए. गोरखपुर के एसवीएम पब्लिक स्कूल में 3 जून से 24 जून तक जो वर्ग का आयोजन किया गया है, उसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत के पांच दिन के प्रवास के बहुत मायने हैं.
संघ के अनुशासन के साथ ज्ञान
वे चार प्रांत कानपुर प्रांत, अवध प्रांत, काशी प्रांत और गोरक्ष प्रांत के ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम’ और ‘संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष विशेष’ में स्वयंसेवकों को बौद्धिक ज्ञान देने के लिए शिविर में आए हैं. वे यहां पर उनके बीच समय दे रहे हैं. यहां पर वे बौद्धिक सत्र के दौरान 18 से 40 वर्ष के युवा स्वयंसेवकों को संघ के अनुशासन के साथ दैनिक दिनचर्या और देश-समाज हित के ज्ञान दे रहे हैं.
यूपी के गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के ठीक बाद गोरखपुर के मानीराम चिउटहां में एसवीएम पब्लिक स्कूल में 3 जून से 24 जून तक आरएसएस के चार प्रांतों के 20 दिनों तक चलने वाले वर्ग चल रहा है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के पांच दिवसीय प्रवास का शुक्रवार को तीसरा दिन है. वे चार प्रांत कानपुर प्रांत, अवध प्रांत, काशी प्रांत और गोरक्ष प्रांत के ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम’ और ‘संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष विशेष’ में स्वयंसेवकों को बौद्धिक ज्ञान देने के लिए शिविर में आए हैं.
RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बाबा रामदेव की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
छह बजे लगती है शाखा
गोरखपुर में चल रहे 20 दिवसीय ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम’ और ‘संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष विशेष’ में सुबह 5 बजे रोज की भांति स्वयंसेवक आधे घंटे एकात्मता श्रोत जो संस्कृत में होता है, उसका पाठ करते हैं. इसके बाद सुबह 5.30 बजे दो घंटे की शाखा लगती है. शाखा के बाद 7.30 बजे से 8.30 बजे तक जलपान होता है. स्नान और जलपान के बाद सुबह 11 बजे से बौद्धिक सत्र प्रारंभ हो जाता है. ये दो बौद्धिक सत्र एक-एक घंटे के होते हैं. इसके बाद शाम 6 बजे डेढ़ घंटे की शाखा लगती है. शाखा के बाद भोजन और रात्रि विश्राम होता है.
वर्ग के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 जून को संघ प्रमुख मोहन भागवत से वर्ग के दौरान मुलाकात कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव बीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संघ प्रमुख मोहन भागवत से पहली मुलाकात होगी. यही वजह है कि इस मुलाकात को खास माना जा रहा है. उनकी मुलाकात के दौर किन मुद्दों पर वार्ता होगी. लोकसभा चुनाव और भारत में संघ के विस्तार से लेकर अन्य देश हित के मुद्दों पर भी फोकस होने पर लोगों की नजर है.
शाखा में सबसे अधिक खास बात अनुशासन की होती है. संघ प्रमुख की उपस्थिति के अलावा उनकी अनुपस्थिति में चलने वाले ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम’ और ‘संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष विशेष’ में स्वयंसेवकों को अनुशासन और नियम का पालन समयबद्ध ढंग से करना होता है. इस दौरान उन्हें ‘भारत के सांस्कृतिक गौरव’, देश, हिंदुत्व, समाज, कुटुम्ब, प्रबोधन, समरसता, सेवा पर फोकस है. संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 जून बुधवार को गोरखपुर पहुंचे हैं. वे 15 जून तक वर्ग में भाग लेंगे. 16 जून को वे गोरखपुर से प्रस्थान करेंगे.