Mohan Bhagwat Statement on Caste System: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के वर्ण व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने भागवत के बयान पर एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि वो उनके विचारों से सहमत नहीं है, समाज को बांटने की साजिश न करें. महंत राजू दास ने सरकार से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ भी एनएसए (NSA) लगाने की मांग की.
दरअसल, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, अंबेडकर नगर में श्रवण महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने आए थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर अपनी असहमति जताई, उन्होंने कहा कि मैं माननीय मोहन भागवत से पूछता हूं कि क्या जो प्रकृति ने, पर्यावरण ने बनाया है, समाज ने बनाया है, ये सारी चीजें ब्राह्मणों ने बनाई हैं. आप देखिए जो प्रकृति ने तमाम सारी चीजे बनाई हैं, जैसे वृक्षों में देख लीजिए,अनाजों में देख लीजिए. जैसे मक्के के बीज पर गेहूं नही उगाए जा सकते है, धान में मक्का नहीं उगाया जा सकता, जिस प्रकार से आम में बबूल नहीं हो सकता है, ये व्यवस्था प्रकृति के द्वारा बनाई गई है.
महंत राजू दास ने कहा कि हमारे यहां कर्म का विधान है. कर्म के अनुसार उन्हें जाति की उपाधि दी जाती है. इसके नाते हम उनकी इस बात का खंडन करते हैं और इनकी बात का पुरजोर विरोध एवं निंदा करते हैं. समाज को बांटने की कोई साजिश न करे. यह सनातन संस्कृति वाला देश है. हम सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामय विश्व बंधुत के साथ काम करेंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर लगे एनएसए
महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सड़ी हुई जातिवादी मानसिकता को थोप कर हिंदुओ को बांटने की साजिश चल रही है. वो लोग जो कहते थे हम जिसके साथ जाते थे उनकी सरकार बन जाती है, स्वतः वो लोग चुनाव हार जाते है. जिसके साथ जाते है सपा का बंटाधार हो जाता है, सनातन और हमारे देवी देवताओं के बारे में उल्टी सीधी बात करने का अधिकार इन्हें किसने दे दिया. अखिलेश यादव ने बाहर का रास्ता दिखाने के बजाय इनका प्रमोशन कर देते है, यानी कहीं न कहीं उन्हें प्रशय दे रहे हैं. राजू दास ने सरकार से कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर सरकार कब एनएसए लगाकर कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP: मोहन भागवत के बयान पर छिड़ी बहस, आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा- 'उन्होंने नहीं पढ़ी होगी गीता'