Mohan Bhagwat Remarks: आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने हिन्दुओं में वर्ण व्यवस्था के लिए पंडितों को जिम्मेदार बताया, जिसके बाद से विरोधी दल लगातार इस मुद्दे को लेकर बीजेपी (BJP) को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. भागवत के इस बयान पर अब उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कानपुर देहात महोत्सव में पहुंचे दयाशंकर सिंह ने कहा कि मोहन भागवत हमारे आदर्श हैं. 


दरअसल, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कानपुर देहात महोत्सव के आगाज पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां भव्य महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों का जायजा लिया और डीएम की इन कोशिशों को भी सराहा. ये महोत्सव 6 दिन तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी. इस महोत्सव में लोक गायिका मालिनी अवस्थी, कवि डॉक्टर कुमार विश्वास, हास्य अभिनेता सुनील पॉल, अन्नू अवस्थी के साथ पद्मश्री गायक कैलाश खेर भी अलग-अलग दिनों में अपने जलवा बिखेरते नजर आएंगे. 


मोहन भागवत के सवाल पर दिया ये जवाब


दयाशंकर सिंह ने इस दौरान पत्रकारों से भी बात की, जब मीडिया ने उनसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के पंडितों को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया तो वो इस पर कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि "मोहन भागवत जी हमारे आदर्श हैं, और उनके बारे में हम लोग कुछ नहीं बोल सकते."  


बसों के किराये में बढ़ोतरी पर क्या बोले


पत्रकारों ने जब रोडवेज बसों के किराये में बढ़ोतरी को लेकर सवाल किया तो दयाशंकर सिंह ने कहा कि कोरोना काल में दो सालों तक बसों के किराये को लेकर परिवहन विभाग में किसी भी प्रकार की कोई समीक्षा नहीं हुई और ना ही कोई किराया बढ़ाया गया. यूपी रोडवेज की बसों में अब तीन सालों के बाद किराया बढ़ाया गया. उन्होंने डीजल की कीमतों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले 60 रुपये में डीजल था जो अब बढ़कर 90 रुपये हो गया है. 60 और 90 के बीच में 30 रुपये का अंतर बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अब अगले तीन साल तक कोई किराया नहीं बढ़ाया जाएगा.


ये भी पढ़ें-Bareilly News: बरेली में दो लड़कियों पर चढ़ा इश्क का बुखार, शादी के लिए घर भागीं, परिजनों के उड़े होश