एबीपी गंगा, बॉलीवुड में इन दिनों स्टारकिड्स के डेब्यू का दौर सा चल गया है। लेकिन आज हम जिन स्टार किड्स के बारे में आपसे बात करने जा रहे हैं , उन्हें ना तो आपने कभी देखा होगा और नहीं उनके बारे में सुना होगा। जी हां, आज हम आपसे बात कर रहे हैं रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में आइकॉनिक कैरेक्टर सांभा की भूमिका निभाने वाले मैक मोहन की। आपको बता दे मैक मोहन की मंजरी और विनती नाम की दो बेटियां है। मैक मोहन की दोनों बेटियां मंजरी और विनती जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। मंजरी और विनती देश की पहली स्केटवोर्डिंग पर आधारित फिल्म अपने डेब्यू के लिए बनाने वाली हैं। इसके अलावा टॉम क्रूज की मिशन इम्पोसिबल गोस्ट प्रोटोकॉल, वेक अप सिड और विशाल भारद्वाज की सात खून माफ में भी मंजरी ने काम किया है। मंजरी अब एक डायरेक्टर के तौर पर भी जानी जाने लगी हैं,क्योंकि तीन शार्ट फिल्म डायरेक्ट किए हैं। मंजरी और विनती जिस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं, वो महिला सशक्तिकरण पर आधारित होगी। राजस्थान के एक गांव में रहने वाली लड़की पर फिल्म की कहानी आधारित होगी।


16 साल की प्रेरणा के इर्द-गिर्द झूमती है फिल्म डेजेर्ट डॉलफिन की कहानी , जो स्केटबोर्डिंग करने का सपना 34 साल एक ग्राफिक आर्टिस्ट जेसिका को देख उमड़ता है। उदयपुर के गांव खेमपुर में इस फिल्म के लिए खास तौर पर 14500 स्कॉवर फिट का स्केटिंग एरिया बनाया गया है। इसी के बाद मंजरी ने फिल्म को बनाने का निश्चय कर लिया था। मंजरी की छोटी बहन विनती इसे प्रोड्यस करेंगी।