कौन है आदेश जिससे लखनऊ के मोहित पांडे का हुआ था झगड़ा, अब मचा है सियासी बवाल
Mohit Pandey Police Custody Death: मोहित के दोस्त ने बताया कि आदेश मोहित की दुकान पर काम करता था. दोनों में लेन-देन का विवाद था. उसने आदेश का बीजेपी विधायक से भी कनेक्शन बताया है.
Mohit Pandey Death: राजधानी लखनऊ में कारोबारी मोहित पांडे की पुलिस कस्टडी में हुई मौत का मामला गरमाया हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया. इस बीच आदेश नाम के आरोपी सुर्खियों में हैं जिससे मोहित पांडे का विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस मोहित को थाने ले गई थी.
मोहित के दोस्त राहुल सिंह ने आदेश को लेकर बड़े दावे किए हैं. राहुल ने बताया कि आदेश का कनेक्शन गोंडा से बीजेपी विधायक अजय सिंह के साथ जोड़ा है. उसने बताया कि आदेश मृतक मोहित के यहां काम करता था. वो माल सप्लाई का काम किया करता था. अगर कहीं का ऑर्डर होता था तो उसे माल सप्लाई के लिए भेजा जाता था.
आदेश के साथ लेन-देन का था विवाद
राहुल ने कहा कि दोनों के बीच लेन-देन को लेकर थोड़ा सा मामला चला रहा था. ये विवाद इतना बड़ा नहीं था, अक्सर काम में ऐसा चलता रहता है. उसने कहा कि आदेश बताया था कि वो गोंडा से बीजेपी विधायक अजय सिंह का करीबी है. आदेश के चाचा बीजेपी विधायक अजय सिंह के लिए ठेकेदारी करता है और रात 11 बजे से अगले दिन दोपहर 1 बजे तक मोहित पांडेय को गैर कानूनी ढंग से किसके इशारे पर थाने में रखा गया.
उसने दावा किया किसी सीसीटीवी में भी आदेश और उसके चाचा को देखा जा सकता है दोनों बाहर घूम रहे है जबकि मोहित को लॉक अप में बंद कर दिया गया था. उसे मारा पीटा गया. वो पानी माँगता रहा लेकिन उसे पानी तक नहीं दिया गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
मोहित के जीजा ने कि जब शुक्रवार रात को वो मोहित को छुड़ाने गए थे तब पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. आदेश के चाचा ने कहा कि मेरा परिचय मत जानो. मेरा परिचय जानोगे तो तुम्हारे लिए दिक्कत हो जाएगी. उन्होंने कहा जब तक आदेश की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक आदेश के चाचा के बारे में पता नहीं चलेगा और आदेश का चाचा का रिश्ता किसी विधायक से है यह बात भी आदेश ने बताई थी. चाचा के फोन पर ही मोहित को मारा-पीटा गया था.
लिस की क्रूरता का शिकार हुए मोहित पांडेय के परिवार से मिले CM योगी, दिया ये आश्वासन