Mohsin Raza Viral Video: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने फिर से एक ऐसी हरकत की है जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गए हैं. मोहसिन रजा का सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा जिसमें वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचाने के लिए मंत्रियों के साथ धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उस वक्त है जब वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) सदन में बजट पेश करने से पहले सीएम योगी के साथ मीडिया के सामने फोटो खिंचवा रहे थे.
दरअसल, हुआ ये कि आज यूपी विधानसभा में प्रदेश का बजट 2023 पेश किया गया. इससे पहले परंपरा के मुताबिक सदन में जाने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना फोटो खिंचवा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कई और मंत्री भी खड़े हुए थे. इनमें पूर्व मंत्री मोहसिन रजा भी थे. फोटो सेशन के दौरान मोहसिन रजा पीछे की ओर दिखाई दिए, तभी वो अचानक मंत्रियों के साथ आगे आने के लिए और सीएम योगी के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने के लिए मंत्रियों के साथ धक्का-मुक्की करते हैं.
फोटो खिंचाने के लिए दिया धक्का
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मोहसिन रजा अपने आगे खड़े मंत्रियों बलदेव सिंह औलख और मंत्री संदीप सिंह को हाथ से हटाते और कोहनी के सहारे अलग करते हुए आगे बढ़ते हैं और आगे आते ही विक्ट्री का साइन बनाने लगते हैं लेकिन तभी सीएम योगी और वित्त मंत्री वहां से वापस लौट जाते हैं. हालांकि इस दौरान मंत्री उन्हें टोकते भी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कुछ कहते हैं हालांकि उन्हें क्या कहा ये समझ नहीं आता लेकिन अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं.
मोहसिन रजा का 11 सेकेंड का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मोहसिन रजा ने इस तरह की हरकत की हो. इससे पहले भी गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने मंत्री दानिश अंसारी के साथ ऐसी ही हरकत की थी और मंच पर सोफे पर बैठने के लिए उन्हें आगे की ओर धकेल दिया है. इस दौरान भी वो अपनी इस हरकत की वजह से काफी ट्रोल हुए थे.
ये भी पढ़ें- UP Budget 2023: छात्रों को टैबलेट-स्मार्टफोन, महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर, योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट