UP Election: यूपी चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. मंगलवार को योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश के पास झूठे वादे करने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर यूपी में बीजेपी की जीत का दावा किया है.
मोहसिन रजा ने किया जीत का दावा
मोहसिन रजा ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में यूपी चुनाव को लेकर खुलकर बात की और विपक्षियों को भी आड़े हाथों लिया. बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक चल रही है हमारा शीर्ष नेतृत्व ही प्रत्याशियों का चयन करता है. शीर्ष नेतृत्व जिसे प्रत्याशी घोषित करेगा उसे हम लोग जिता कर लाएंगे. मोहसिन ने दावा किया कि बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है जिससे विपक्षी भी हैरान हैं. मंगलवार को ही बीएसपी के दो नेताओं ने उनका पार्टी का ज्वाइन किया है.
अखिलेश पर साधा निशाना
इसके साथ ही मोहसिन ने अखिलेश को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा उनकी सरकार में प्रदेश की क्या हालत थी ये किसी से छुपा नहीं हैं. ऐसे में अब जनता से झूठे वादे करने के अलावा उनके पास कोई और चारा नहीं बचा है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी और योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.
यह भी पढ़ें-