अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ के सासनी गेट थानाक्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ ओर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती दुकान से कुछ सामान खरीदने गई जहां पहले से खड़े कुछ युवकों ने उसपर पहले फब्तियां कसनी शुरू कीं और फिर विरोध करने पर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की।


परिजन जब बचाव करने गए तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला 2 दिन पूर्व से जुड़ा है, जब गुटखा थूकने को लेकर पीड़ित और आरोपी पक्ष के बीच विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


दरअसल, 2 दिन पहले विवाद उस वक्त शुरू हुआ था जब अलीगढ़ के सासनी गेट इलाके के अवतार नगर में एक युवक ने मोहल्ले की दुकान से गुटखा खाकर दुकान के बाहर बनी नाली में थूक दिया। जिसका पड़ोसी ने एतराज किया। नाली में गुटखा थूकने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।


दो दिन पहले मामला कहासुनी के बाद खत्म हो गया लेकिन गुरूवार सुबह लड़की अपने घर से दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। इसी दौरान पहले से ही मौके पर मौजूद गुटका थूकने वाले युवकों ने युवती को अकेला देख फब्तियां कसीं। विरोध करने पर छेड़खानी और मारपीट भी की।


लड़की ने अपने परिजनों को बताया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और फरार हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।