इंटर्नशिप कर रही छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर निलंबित, जानें पूरा मामला
लोहिया संस्थान में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर बंधक बनाकर इंटर्नशिप कर रही छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
Dr Ram Manohar Lohia Hospital Molestation Case: डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इंटर्नशिप कर रही छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही संस्थान में ऐसे मामलों के लिए गठित विशाखा समिति को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने तक डॉक्टर को निलंबित रखा जाएगा. वहीं, मामले में विभूति खंड पुलिस भी जांच कर रही है.
बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने का आरोप
लोहिया संस्थान के जनरल सर्जरी विभाग में एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रही 24 वर्षीय युवती ने विभाग के ही सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इस मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ विभूति खंड थाने में FIR भी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद संस्थान प्रशासन ने अपनी कार्रवाई की है.
की गई अश्लील टिप्पणी
पीड़ित के अनुसार 8 जून से उसकी डयूटी जनरल सर्जरी विभाग में लगी थी. आरोप है कि विभाग के एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर लगातार उस पर अश्लील टिप्पणी करता था. इतना ही नहीं फोन पर भी अभद्र बातें कही गई. आरोप है कि 27 जुलाई को पीड़ित की ड्यूटी ओपीडी में थी. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सिनियर डॉक्टर ने उसे ओपीडी के कमरा नंबर 9 में बुलाया. जैसे ही युवती कमरे में पहुंची डॉक्टर ने दरवाजा बंद कर लिया.
बंधक बनाकर किया ये काम
आरोप है कि डॉक्टर उसे बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने लगा. जूनियर डॉक्टर के अनुसार वो किसी तरह डॉक्टर को धक्का देकर भागी और सबसे पहले अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों साथ विभूति खंड थाने जाकर FIR दर्ज कराई. बहरहाल, पुलिस और संस्थान की विशाखा समिति दोनों ही जांच में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें:
यूपी से उत्तराखंड पहुंची बारात को पुलिस ने बॉर्डर से भेजा वापस, जानिए क्या है मामला
ABP Ganga Maha Adhiveshan: गणेश जोशी का दावा- 15 साल तक पुष्कर सिंह धामी रहेंगे उत्तराखंड के सीएम