Money Laundering Case: ईडी स्पेशल कोर्ट ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर तय किया आरोप, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर आरोप तय कर दिए गए हैं. ईडी स्पेशल कोर्ट ने गायत्री प्रजापति पर आरोप तय कर दिए हैं. 12 जनवरी को मामले से जुड़े सबूत कोर्ट में पेश किए जाएंगे.
Gayatri Prajapati Latest News: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर आरोप तय कर दिए गए हैं. ईडी स्पेशल कोर्ट ने गायत्री प्रजापति पर आरोप तय कर दिए हैं. 12 जनवरी को मामले से जुड़े सबूत कोर्ट में पेश किए जाएंगे. बता दें कि 26 अक्टूबर 2020 को विजिलेंस ने गायत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. विजिलेंस की प्रारंभिक जांच में आय से अधिक संपत्ति का हुआ था खुलासा. लखनऊ के मोहनलालगंज, अमेठी, कानपुर और लोनावाला में संपत्तियों की जानकारी मिली थी. कई कंपनियों में करोड़ों रुपए के निवेश की जानकारी मिली थी. इन कंपनियों में गायत्री के बेटे निदेशक थे.
इससे पहले लखनऊ विजिलेंस के निर्देश पर अमेठी डीएम ने एसडीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था. अमेठी के आवास विकास कॉलोनी स्थित भवनों का मूल्यांकन कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट डीएम को सौंपने को कहा था. बता दें, गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी अमेठी विधानसभा से विधायक हैं. अमेठी डीएम के आदेश के अनुसार मूल्यांकन कमेटी अपने साथ संबंधित राजस्व कर्मियों के साथ मूल्यांकन किया. इस आशय पत्र पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान द्वारा जिला अधिकारी अमेठी को लिखा गया था. पत्र में लिखा गया है कि पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति और उनके परिवार वालों द्वारा अमेठी में अलग-अलग जगह आवासीय भवनों का निर्माण किया गया है. जिसकी सूची संलग्न की गई है.
गैंगरेप के मामले में भी हैं दोषी
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति को एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगरेप के मामले में दोषी करार दिया था. गायत्री के साथ दो अन्य आरोपी आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी भी दोषी पाए गए थे, जबकि चार आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था. चित्रकूट की महिला ने साल 2016 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके सहयोगियों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. पीड़िता का कहना था कि खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति ने उन्हें खनन के पट्टे दिलाने का झांसा देकर गौतमपल्ली स्थित आवास बुलाकर कई बार रेप किया. साल 2014 से जुलाई 2016 तक उसका शोषण किया जाता रहा.