वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय: उत्तर प्रदेश में कोरोना का लगातार बढ़ रहा आंकड़ा हर किसी को डरा रहा है. कई कोरोना मरीज घर में ही होम आइसोलेट हैं, ऐसे में उन्हें आइसोलेशन किट की जरूरत पड़ रही है जिसमें थर्मामीटर, आक्सीमीटर और दवाइयां हैं. लेकिन इस किट के नाम पर जबरदस्त धन उगाही का खेल वाराणसी में भी चल रहा है. कई दुकानों पर किट उपलब्ध नहीं है जहां है वहां कीमतों में काफी फर्क है.


एबीपी गंगा की पड़ताल
वाराणसी में कोरोना का आंकड़ा 9 हजार के पार है. हर ओर त्राहि-त्राहि है. लोग अस्पताल की दुर्व्यवस्था के कारण होम आइसोलेट हो रहे हैं. लेकिन होम आइसोलेशन किट की उपलब्धता का बाजार में क्या हाल है एबीपी गंगा ने जमीन पर जाकर इसका हाल जाना है. होम आइसोलेशन किट की उपलब्धता का सच जानने के लिए सोनिया क्षेत्र में मेडिकल शॉप पहुंचे.


आइसोलेशन किट के बारे में जानकारी नहीं
सोनिया क्षेत्र में किट उपलब्ध थे लेकिन कैमरे पर 1500 से 2000 तक की कीमत प्रति किट थी. हालांकि, हकीकत में चार हजार तक की कीमत वसूली जा रही थी. लहुराबीर मेडिकल शॉप के बाजार में पहुंचे तो यहां हालात ही अजीब दिखी. जब आइसोलेशन किट के बारे में पूछा तो इन्होंने पीपीई किट का ब्यौरा दे दिया, यानी पता ही नहीं है कि आइसोलेशन किट भी कोई चीज है. यहां की दुकानों पर किट उपलब्ध नहीं है.


शिकायत मिलने पर करें सूचित
इस पूरे मामले पर जब वाराणसी सीएमओ से बात की तो सीएमओ ने उपयोगिता समझाई और ये भी कहा कि बाजार में ओवर रेटिंग की देख रेख के लिए टीम तैनात है. इतना ही नहीं अपील भी कर रहे हैं कि किसी को शिकायत मिले तो सूचित जरूर करें. सीएमओ साहब इतने दावों के बावजूद किट पर धन उगाही का खेल जारी है.


यह भी पढ़ें:



उत्तराखंड में कोविड-19 के 807 नये मामले सामने आये, संक्रमितों की संख्या 25 हजार से अधिक हुई


यूपी में रविवार को भी खुलेंगे बाजार, वीकेंड लॉक डाउन अब नहीं, जानें नये दिशा निर्देश