गोंडा, एबीपी गंगा। आवारा मवेशियों से किसान परेशान हैं। आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार जिले में ब्लॉक स्तर पर गौशाला निर्माण करवा रही है लेकिन गोंडा के पड़री कृपाल खरहटिया गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है।


यहां गौशाला निर्माण को लेकर चार महीने पहले ही पूरा पैसा निकाल लिया गया है और मौके पर अभी केवल एक बड़ा सा गेट हाथी के दांत की तरह दिख रहा है। ना तो अभी तक बाउंड्री वॉल का निर्माण हुआ है और न ही अन्य जरूरत की चीजों का इंतजाम किया गया है। चार महीने में एक भी गाय यहां नहीं आई है। गौशाला मैदान के रूप में तब्दील है।


उत्तर प्रदेश सरकार ने खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे पशु को गौशाला में रखने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया था और हर ब्लॉक स्तर पर गौशाला का निर्माण भी हो रहा है। लेकिन गोंडा के पड़री कृपाल ब्लॉक के खरहटिया गांव में बन रही गौशाला का निर्माण अब तक नहीं हो सका है और पूरा पैसा निकला जा चुका है।


पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार का कहना है कि अगर ऐसा मामला है तो यह गंभीर है। यह जांच का विषय है इसमें डीसी मनरेगा और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की मौके पर जाकर जांच करें। मौके पर कितना काम हुआ है और कितना पेमेंट हुआ है अगर दोनों में असमानता मिलेगी तो अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी।