UP: टिड्डी दल के हमले को देखते हुए निगरानी समिति का हुआ गठन, हालात पर है सरकार की नजर
उत्तर प्रदेश में टिड्डी दल के हमले से कई जिलों के किसान प्रभावित हुए हैं. प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का गठन किया गया है जो हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है.
![UP: टिड्डी दल के हमले को देखते हुए निगरानी समिति का हुआ गठन, हालात पर है सरकार की नजर Monitoring committee formed to look locust attack in uttar pradesh UP: टिड्डी दल के हमले को देखते हुए निगरानी समिति का हुआ गठन, हालात पर है सरकार की नजर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/16161938/tiddi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दल के हमले को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का गठन किया है. प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी को बताया कि, 'उत्तर प्रदेश सरकार ने टिड्डियों को मारने के लिए रसायन के छिड़काव के मद में सीमा से लगे जिलों में पांच-पांच लाख रूपये पहले ही उपलब्ध करा दिए हैं. इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का गठन किया गया है जो लगातार नजर बनाए हुए है.'
कृषि मंत्री ने बताया कि झांसी जिले में कुछ नुकसान की खबर प्राप्त हुई थी. वहां टिड्डी दल ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. इन किसानों को जिलाधिकारी के माध्यम से मुआवजा दिलवाया गया है. उन्होंने कहा कि बाकी स्थानों पर खरीफ की फसल नहीं है और नुकसान होने की सूचना नहीं है. बहुत कम किसान इससे प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर अगर टिड्डी दल पश्चिमी यूपी की तरफ चला जाता तो वहां गन्ने की फसल को नुकसान पहुंच सकता था और अगर लखनऊ की तरफ आ जाता तो आम की फसल को नुकसान पहुंच सकता था.
महोबा में टिड्डी दल का हमाला, समय रहते दवाओं के छिड़काव से मारी गईं लाखों टिड्डी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)